पशु पक्षियों ने आजाद होते ही ऐसे मनाई ख़ुशी ,यहां देखे वायरल वीडियो

इंसान हो या जानवर आजादी भला किसे पसंद नहीं होगी। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। जिसमे पिंजरे में बंद जानवर पक्षी जब आजाद थे तो उनकी रिएक्शन देखने लायक होते। बेजुबानो का ऐसे रिएक्शन कभी चेहरे पर स्माइल ले आते हैं तो कभी इमोशनल कर देते हैं। हाल ही एक ऐसा वीडियो वायरल है जिसे फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण कासवान ने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया जिसमें चिम्पैंजी, हिरण, चीता और तमाम तरह की चिड़ियों को पिंजरों से आजाद होते देखा जा रहा है।
चिम्पैंजी, हिरण, चीता और तमाम तरह की चिड़ियों को पिंजरों से आजाद होते देखा जा रहा है
यूजर्स इस वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। दुनिया में ऐसे कई तरह के जीव जंतु पक्षी मौजूद होते हैं जो अपनी जिंदगी अपनी तरह से जीते हुए नजर आते हैं। लेकिन कई बार इंसान इन्हें अपना गुलाम बना कर रख लेते हैं जिसके चलते कई बार में असली हुनर तक भूल जाते हैं। जब कभी वह आजाद होते हैं तो कुछ क्षण के लिए इनके रिएक्शन देखने लायक होते हैं तो किसी की आंखों में आंसू आ जाते हैं।
This is how freedom looks like. pic.twitter.com/EFUp4fT2sO
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 4, 2023
This is how freedom looks like. pic.twitter.com/EFUp4fT2sO
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) March 4, 2023
ट्विटर पर फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण अपने हैंडल से शेयर किया जिसे देख यूजर्स भावुक हो रहे है
हाल ही में एक ऐसा वीडियो है जो सोशल मीडिया पर हर किसी को हैरान कर रहा है । इस वीडियो को ट्विटर पर फॉरेस्ट ऑफिसर प्रवीण अपने हैंडल से शेयर किया जिसे देख यूजर्स भावुक हो रहे है। ये वीडियो में कई जानवरों और पक्षियों को आजाद करते हुए देखा जा रहे हैं या यूं कहे की जगह जानवरों के साथ किया जा रहा है। ऐसे में जंगल में आजादी मिलते ही जानवर और पक्षियों की खुशी का ठिकाना देखते ही बन रहा है केवल 2 मिनट के इस वीडियो में कई जानवरों को प्राकृतिक घर में छोड़ा जा रहा है।