कमांडर जीप के साथ ऐसी कलाकारी देख आनंदित हुए आनंद महिंद्रा ,ट्वीट शेयर कही ये बात

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और मजेदार और ज्ञानवर्धक सामग्री अक्सर शेयर करते रहते हैं। अब महिंद्रा ने उनके पास आई एक फोटो को ट्विटर पर शेयर की है। इस फोटो को देख महिंद्रा को तो आनंद ही ट्विटर यूजर्स भी से गदगद हो इस फोटो में महिंद्रा कमांडर जीप के अगले हिस्से के ऊपर एलईडी टीवी रखा है और यह कमरे में रखा हुआ है।
टीवी स्टैंड का उत्पादन शुरू करने की मांग भी शुरू कर डाली है
इस फोटो को देख यूजर्स महिंद्रा से इस टीवी स्टैंड का उत्पादन शुरू करने की मांग भी शुरू कर डाली है। इस फोटो को शेयर करते हुए महिंद्रा ने लिखा, “धन्यवाद, हम आनंदित हुए. (और यह सबसे बड़ी ‘डैशबोर्ड’ डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसे आज तक मैंने देखा है.। गौरतलब है कि महिंद्रा की कमांडर जीप एक समय में बहुत पॉपुलर थी एक रफ एंड प्रोडक्ट था।
Thank you…We’re flattered. (And that’s the largest ‘dashboard’ screen display I have seen…😊) pic.twitter.com/k0ccScQzES
— anand mahindra (@anandmahindra) May 12, 2023
Thank you…We’re flattered. (And that’s the largest ‘dashboard’ screen display I have seen…😊) pic.twitter.com/k0ccScQzES
— anand mahindra (@anandmahindra) May 12, 2023