Movie prime

8 महीने की बच्ची ने मुँह में लिया चार्जर ,हो गयी मौत ,यहां जाने क्या है माजरा

 

स्विच बोर्ड सॉकेट  से जुड़े मोबाइल चार्जर तार की  पिन  चबाने  के बाद 8 महीने की एक बच्ची को करंट लगने से मौत हो गई। यह घटना बुधवार को कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के कारवार तालुक के सिद्दराडा गांव में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है। 

वायर पिन  को चबाने लगी जिससे करंट से मौत हो गई

पुलिस अफसर ने बताया यह बच्ची सनिध्या कल्गुटकर ,संतोष कल्गुटकरऔर संजना कल्गुटकर की बेटी थी। पुलिस के मुताबिक मोबाइल चार्जर सॉकेट से जुड़ा रह गया था और स्विच बंद नहीं किया। बच्ची ने मोबाइल चार्जर का तार पकड़ लियाऔर वायर पिन  को चबाने लगी जिससे करंट से मौत हो गई। 

परिवार के लोग उसे तुरंत जिला हॉस्पिटल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता  संतोष कलगुटक हुबली इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी में अनुबंध कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। घटना के बारे में पता चलने पर वह कार्यस्थल पर बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सनिध्या  माता-पिता की तीसरी संतान थी उसके  शव को शव गृह में रखवा दिया गया है। बुधवार को परिवार के सदस्य दूसरी बच्ची के जन्मदिन की पार्टी की तैयारी में व्यस्त थे  उसी दौरान यह हादसा हो गया था।