दिल्ली में फैलते प्रदूषण के बीच आयी राहत की खबर ,हो सकती है भारी बारिश ,पहाड़ी में भी बर्फबारी का अंदेशा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दम घोटु हवा के चलते राज्य में हालात खराब होते जा रहे हैं। पिछले दिनों में आसमान धुंध की सफेद चादर दे ढका हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग की ये खबर राहत देने वाली है। दरअसल मौसम विभाग का कहना है कि जल्दी ही नया पश्चिम विक्षोभ पहाड़ों पर दस्तक देने वाला है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की इसका असर मैदानी इलाको में नजर आएगा।
हवा में मौजूद प्रदूषण को खत्म करने के लिए जो परिस्थिति अनुकूल होने वाली है
पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवा में मौजूद प्रदूषण को खत्म करने के लिए जो परिस्थिति अनुकूल होने वाली है वह मंगलवार रात यानी कि आज से बनने लगेगी। मौसम विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन के अनुसार ,मंगलवार की रात से जम्मू कश्मीर ,हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा पश्चिम बिक्षोभ की एंट्री होगी। इसकी जल्दी जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 7 नवम्बर से 10 नवंबर तक बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 8 से 10 नवंबर के बीच बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। राजस्थान और पंजाब में भी 8 से 9 नवंबर के दौरान मौसम खराब रहने का अनुमान है। एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में प्रदूषको को को हटाने के लिए अनुकूल परिस्थितियों मंगलवार से रात से बनने की संभावना है। इसके चलते उत्तरी पश्चिमी भारत में बे -मौसम बारिश हो सकती है। वहीं 10 नवंबर तक दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्षेत्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गय। यह केरल और माहे में 8 नवंबर तक जबकि तमिलनाडु से लेकर कराईकमल में 10 नवंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।