इमरान खान और पाकिस्तानी सेना के बीच हुयी शुरू आर पार की लड़ाई ,आर्मी चीफ की धमकी अगर कुछ किया तो सात पुश्ते....

पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भ्रष्टाचार रोधी संस्था की हिरासत से रिहा होने के बाद पीटीआई चेयरमैन इमरान खान पाकिस्तानी सेना पर जमकर बरसे। इस दौरान इमरान खान इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल के बयान पर निशाना साधा। दरअसल, आईएसपीआर के DG इमरान खान को पाखंडी बताया था। इमरान खान ने कहा कि डीजी ISPR को मुझे पाखंडी और सेना विरोधी कहने के लिए खुद पर शर्म आनी चाहिए। यह कहना है कि इमरान खान झूठ बोल रहे हैं। आपको शर्म आनी चाहिए ऐसी बातें करते हुए।
इमरान खान को कौम 50 साल से जानती है इस बीच, इमरान खान ने फिर से प्रदर्शन की धमकी दी तो पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने भी कह दिया कि इस बार उपद्रव हुआ तो नस्लें याद रखेंगी
इमरान खान की फौज को चुनौती
दूसरी तरफ डीजी आईएसपीआर को कोसते हुए इमरान यहीं नहीं रुके उन्होंने सेना को सलाह देते हुए कहा कि अगर आप राजनीति करना चाहते हैं तो अपनी खुद की पार्टी बना लीजिए। डीजी आईएसपीआर, जरा गौर से बात सुने जब आप पैदा भी नहीं हुए थे तब मैं दुनिया में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहा था। मैंने अपने मुल्क सिर दुनिया में ऊँचा किया इज्जत दिलवायी। इमरान ने कहा कि सेना के कुछ लोग उनकी पार्टी पाकिस्तान 'तहरीक ए इंसाफ 'को कुचलने पर तुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि सेना ने देश को पहले ही कदमो पर ला दिया है।
आर्मी चीफ मुनीर की धमकी
इमरान खान ने सेना को खरी-खोटी सुनाई तो पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर ने उन्हें खुलेआम चेतावनी दे डाली। जनरल मुनीर पेशावर में कोर मुख्यालय का दौरा करने पहुंचे थे । इसी दौरान मुनीर ने कहा इमरान खान ना सिर्फ शहबाज सरकार और फौज को चुनौती दे रहे हैं बल्कि वह पाकिस्तानी अवाम को लगातार भड़का भी रहे है। इस वजह से एक बार फिर पाकिस्तान में हिंसा की आशंका जताई जा रही है। सैय्यद मुनीर ने कहा कि अगर एक बार फिर से ऐसा हुआ तो सेना शख्ती से काम लेगी की उनकी सात पुस्ते याद रखेगी।
इमरान खान के समर्थक उनका साथ देने के लिए तैयार दिखे
वहीं, इमरान खान के समर्थक उनका साथ देने के लिए तैयार दिखे। लाहौर में इमरान के घर के बाहर जमा हुए समर्थकों ने कहा कि वो अपने नेता का हर कदम पर साथ देंगे क्योंकि इमरान खान जो कर रहे हैं वो मुल्क के लिए सही है। इमरान के समर्थकों ने दावा किया कि उनके नेता को दुनिया की कोई ताकत आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती। एक महिला इमरान समर्थक ने कहा कि जो इमरान करते हैं बिल्कुल सही है, हम तो अपने लीडर के साथ हैं, वो जो हुक्म देंगे वो हमारे सिर आंखों पर है।