Movie prime

पिता की मौत के बाद शख्स ने पेंटर और डिलीवरी बॉय बन किया गुजारा ,अब अधिकारी बन सबको किया चकित

 

सफलता एक ऐसी  कहानी जिसे पाने के लिए लोगों को बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।  कुछ लोगों के सामने ऐसी परिस्थितियां आती है कि भी टूट जाते हैं वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जो परिस्थितियों से लड़ते हैं और इतिहास रच देते हैं। इसी बात को सच साबित किया है केरल के अबिन गोगोई ने।  अबिन  जब 17 साल के थे तब उनके पिता की मृत्यु हो गई घर संभालने के लिए अबिन  ने बहुत मेहनत की और पेंटर का काम किया। 

सफलता शर्म से नहीं  सहस से मिलती है

डिलीवरी बॉय का काम  किया और फिर आईएएस अधिकारी बनकर सब को प्रेरित कर दिया। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो को डॉ सुमिता मिश्रा आईएएस ने शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए आईएएस अधिकारी लिखा ,सफलता शर्म से नहीं  सहस से मिलती है। इसलिए लोगों के ताने से परेशान होकर अपना रास्ता नहीं बदलना। 


 


 


उसके पिता नारियल बेचते थे और परिवार का पालन करते थे।

इस वीडियो को देखने के बाद आप काफी पॉजिटिव हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।  वायरल हो रही इस वीडियो को शेयर कर आईएएस अधिकारी अबिन  की कहानी पूरी दुनिया के सामने लाना चाहती है। लोगों ने मान लिया था की इनका कोई भविष्य नहीं है उसके पिता नारियल बेचते थे और परिवार का पालन करते थे।  पिता ने साथ छोड़ दिया पढ़ाई करना चाहते थे मगर घर की ज़िम्मेदारियों के कारण पेंटर बन गए. उसके बाद डिलीवरी बॉय बने. मात्र 2 साल के प्रयास में केरल के सिविल सर्विस में अपना दम दिखाया।  वर्तमान में ये रेवेन्यू विभाग में काम कर रहे हैं।