Movie prime

2000 के नोट बंद होने के बाद दूकानदार ने निकाला कमाई का बढ़िया जरिया ,दिया ये बड़ा ऑफर ,लोगो बोले ये दिल्ली वाले....

 

₹2000 के नोटों का संचालन से वापस लेने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तुरंत प्रतिक्रिया और मिम्स से भर गए। भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों से तत्काल प्रभाव नोट जारी करना बंद करने की सलाह दी है।  यह आश्वासन दिया गया है कि निकासी 'समयबद्ध' और व्यवस्थित तरीके से की जाएगी। 

लोग जल्दी ही अप्रचलित होने वाले नोटों से छुटकारा पाने के लिए काफी जल्दबाजी में है

  हालांकि लोग जल्दी ही अप्रचलित होने वाले नोटों से छुटकारा पाने के लिए काफी जल्दबाजी में है। एक मीट की दुकान ₹2000 के नोट का उपयोग करके अपनी बिक्री बढ़ाने का तरीका निकाला है। सुमित अग्रवाल अग्रवाल द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई एक पोस्ट में दुकान द्वारा किए गए ऑफर की एक तस्वीर दिखाई दे रही है। 


दुकान के सामने चिपकाया गया नोटिस ग्राहकों को सूचित करता है कि वह ₹2000 के नोट देकर ₹2100 का सामान खरीद सकते हैं। पोस्टर में कैप्शन में लिखा है अगर आपको लगता है कि आरबीआई स्मार्ट है तो फिर से सोचे। क्योंकि दिल्ली वाले ज्यादा स्मार्ट है अपनी बिक्री बढ़ाने का यह अच्छा तरीका है। पोस्ट को 174 हजार से अधिक बार देखा गया है। ढेर प्रतिक्रिया मिली है लोग इसे अनोखे तरीके से काफी प्रभावित हुए  है। कई लोगों ने कमेंट किया कि वह दुकान पर कैसे जाएंगे।