Movie prime

आखिर पुलिस की ड्रेस में रस्सी क्यों लगी होती है ,यहां जाने इसका कारण

 

हम जब भी चोरी डकैती मर्डर  जैसी खबरों के बारे में सुनते हैं तो वहां पुलिस की जिक्र जरूर होता है । इसके अलावा और हम अपने अपने घरों में चैन की नींद ले पाते हैं तो उसके पीछे भी पुलिस का सबसे बड़ा रोल है।  आपने भी कभी ना कभी पुलिस को जरूर देखा होगा या उनसे मिले  भी होंगे। लेकिन क्या आपने कभी पुलिस  यूनिफार्म  को भी गौर से देखा है। 

 पुलिस की यूनिफॉर्म में रस्सी क्यों लगाई जाती है

अगर हां तो आपने देखा होगा कि पुलिस वालों के कंधे पर एक रस्सी लगी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर पुलिस की यूनिफॉर्म में वो रस्सी क्यों लगी होता है और उसका क्या काम होता है?  अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं की क्यों  पुलिस की यूनिफॉर्म में रस्सी क्यों लगाई जाती है और उसका काम क्या होता है। सबसे पहले आपको बता दें की पुलिस की यूनिफॉर्म में रस्सी ऐसे ही नहीं लगाई जाती।  इसका अपना यह काम होता है। 

पुलिस वाले सिटी का इस्तेमाल किसी प्रकार की इमरजेंसी पड़ने पर करते हैं

लेकिन क्या आप जानते हैं कि पुलिस यूनिफॉर्म में लगी इस रस्सी को क्या कहते हैं अगर नहीं तो बता दें कि इस पुलिस यूनिफॉर्म में लगी रस्सी को "लैनयार्ड"कहा जाता है इस रस्सी को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि यह रस्सी  पुलिस वालों की पॉकेट में जा रही होती है क्योंकि इस रस्सी  के साथ एक सिटी  बंधी होती है जो पुलिस वालों की जेब में रखी होती है। दरअसल पुलिस वाले सिटी का इस्तेमाल किसी प्रकार की इमरजेंसी पड़ने पर करते हैं।जब किसी पुलिस वाले को इमरजेंसी की स्थिति में किसी गाड़ी को रोकना हो या फिर आपातकालीन स्थिति में अपने किसी सहयोगी पुलिस वाले को कोई संदेश देना हो, तब वे इस सीटी का इस्तेमाल करते हैं।