Movie prime

आखिर क्यों आईएएस के सामने आईपीएस अपनी कैप नहीं पहनते ,यहां जाने इसकी वजह

 

हमारे  देश में यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा कार्य करने वाले उम्मीदवार ही आईएएस और आईपीएस पद के लिए चुने जाते हैं। आईएएस और आईपीएस के पद की बात की जाए तो आईएएस ऑफिसर का पद एक आईपीएस ऑफिसर के पद से बड़ा होता है। इसलिए आपने देखा होगा कि अक्सर एक आईएएस  के आने पर एक आईपीएस ऑफिसर उन्हें सेल्यूट करना पड़ता है। 

आईएएस और आईपीएस दोनों ही ऑल इंडियासर्विसेज है

इसके अलावा बात करें आज के मुद्दे की तो क्या आपने कभी गौर किया है कि आखिर एक आईपीएस ऑफिसर एक आईएएस ऑफिसर के सामने कैप क्यों नहीं पहनता है। हम इसके पीछे की रोचक बाते  बताते हैं।  आज  हम आपको बताते है की आईएएस और आईपीएस दोनों ही ऑल इंडियासर्विसेज है लेकिन दोनों  कंट्रोलिंग अथॉरिटी अलग-अलग है आईएएस और आईपीएस दोनों ही देश की पावरफुल पोस्ट पर तैनात होते हैं। 

आईपीएस ऑफिसर के सामने अपनी कैप नहीं पहनते है

बात करें आईएस की तो वह डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात होते हैं उनके पास जिले की सभी विभागों जिम्मेदारी होती है।  वही बात करें आईपीएस की तो उनके पास केवल उनके विभाग की जिम्मेदारी होती है। बात करें आईपीएस ऑफिसर की तो वो  एक आईएएस ऑफिसर के सामने अपनीकैप नहीं पहनते तो बता दें कि जब आईपीएस ऑफिसर और एक आईएएस ऑफिसर के साथ मीटिंग में जाते हैं आईपीएस ऑफिसर ऑफिसर को सेल्यूट करना होता है लेकिन तभी ऐसा करना होगा जब एक आईपीएस अपनी यूनिफॉर्म में होगा। अगर आईपीएस ने कैप नहीं पहनी है तो वह आईएस को सैल्यूट करने के लिए बाध्य नहीं होगा इसलिए ज्यादातर आईपीएस ऑफिसर के सामने अपनी कैप नहीं पहनते है।