Movie prime

आखिर एक वोट के लिए क्यों कर रहे है बीजेपी और आप के नेताओं में क्यों हो रहा है झगड़ा

 

दिल्ली नगर निगम की सबसे महत्वपूर्ण बॉडी स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों के चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में टकराव बढ़ता जा रहा है। बुधवार को रात में वोटिंग के दौरान तो शुक्रवार को वोटिंग की गिनती को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। पार्षदों के बीच मारपीट हुई।  महिलाओं के बाल खींचे गए। यह जानते हैं कि 1 सीट और 1 वोट को लेकर इतना हंगामा क्यों  मचा रहे। 

बीजेपी में शामिल हुए निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी प्रत्याशी हैं

स्टैंडिंग कमेटी में चुनाव में 7 प्रत्याशी मैदान में है। आम आदमी पार्टी ने आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने कमलजीत सहरावत और पंकज लूथरा को मैदान में उतारा है।  बीजेपी में शामिल हुए निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल भी प्रत्याशी हैं। बीजेपी में शामिल भी निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दलाल भीप्रत्याशी  है। दिल्ली नगर निगम में असली सरकार स्टैंडिंग कमेटी होती है। अभी स्टैंडिंग कमेटी के छह सदस्यों का चुनाव होना है आम आदमी पार्टी ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और बीजेपी ने 3 सीटों पर जब की सीटें केवल छह ऐसे में दोनों पार्टियों में से किसी एक के उम्मीदवार की हार तय है। 

शुक्रवार को ही आप के पार्षद पवन सेहरावत भी भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं

बीजेपी का उम्मीदवार सभी तीनों उम्मीदवारों को जिताने के लिए कितने वोट चाहिए उसके पास से 3 वोट कम थे। मगर मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव में जो मीटिंग का आंकड़ा आया है वह  बता रहा है कि बीजेपी ने 3 पार्षद मैनेज कर लिया। शुक्रवार को ही आप के पार्षद पवन सेहरावत भी भाजपा ज्वाइन कर चुके हैं। इइसका मतलब यह है कि सब कुछ अगर ऐसा ही रहा तो आम आदमी पार्टी को स्टैंडिंग कमेटी में एक सीट पर हार का सामना करना पड़ सकता है अगर ऐसा हुआ तो आम आदमी पार्टी दिल्ली में चुनाव जीतकर भी स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में बीजेपी की सीटें जीतेगी बीजेपी के लिए किसी किसी जीत से कम नहीं होगा ऐसा होने पर सारा जोर-जोर चुनाव पर हो जाएगा वहां जहां 12 सीटों पर बाद में चुनाव होने हैं।