Movie prime

आखिर है कौन वो ISI ऑफिसर जिसका नाम लेने से कोर्ट में घसीटते हुए ले गए कोर्ट में पूर्व पाक पीएम इमरान खान को

 

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के मेजर जनरल फैसल  नसीर ने दो बार मेरा कत्ल करने की कोशिश की है। यह टीवी एंकर असद शरीफ की हत्या में भी शामिल है। उन्होंने ही मेरी पार्टी के सीनेटर आजम स्वामी  के कपड़े उतरवा दिए थे। यह बयान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को लाहौर में एक रैली के दौरान दिया। पाकिस्तानी आर्मी इमरान के आरोपों को झूठा बताया और कानूनी कार्रवाई की धमकी दी। इसके 2 दिन बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट से पाकिस्तानी रेंजर्स इमरान को घसीटते हुए ले गए। 

पाकिस्तानी आर्मी नेता ने एतराज जताया है

इमरान के इस बयान में पाकिस्तानी आर्मी नेता ने एतराज जताया है  गिरफ्तारी से पहले इमरान  ने एक और बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आर्मी की मीडिया विंग  ISPR  ने बयान दिया है कि मैंने फौज की तोहीन कर दी है एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का नाम ले लिया जिसने दो बार मेरा कत्ल करने की कोशिश की। आईएसपीआर साहब मेरी बात को गौर से सुने ,इज्जत सिर्फ फौज की नहीं कॉम  के सभी नागरिकों की होनी चाहिए। डर्टी हैरी ने  जो प्लान बनाया है इसके साथ पूरा टोला है। फौज कान खोल कर सुन ले मैं डरने वाला नहीं हूं ,ना ही पाकिस्तान छोड़ कर जाऊंगा। 

  नसीर को 'सुपर स्पाई 'के रूप में भी जाना जाता है


पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने जिस आईएएस ऑफिसर का नाम लिया है हम आपको उसके बारे में बताते हैं। फैसल नसीर साल 1993 पाकिस्तान की फौज में भर्ती हुए थे। पिछले साल अक्टूबर में उनका प्रमोशन और  ब्रिगेडियर से  मेजर जनरल बन गए। बलूचिस्तान और सिंध में अहम भूमिका निभाने की वजह से नसीर को 'सुपर स्पाई 'के रूप में भी जाना जाता है। पिछले साल मेजर जनरल फैसल को आई एस आई का डीजी नियुक्त किया गया। आई एस आई का प्रमुख डीजी  होता है वही दूसरे नंबर पर डीजी होता है। आई एस आई में वह इंटरनल सिक्योरिटी और काउंटरइंटेलिजेंस से जुड़े मामलों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी यानी पीटीआई के प्रमुख इमरान ने अगस्त 2022 में अपनी करीबी सहयोगी शहनाज गिल की गिरफ्तारी के बाद पहली बार फैशन नसीर का नाम लिया उन्होंने कहा था कि यह फासीवादी सरकार के पीछे यही डर्टी हैरी है।

आखिर है कौन वो ISI ऑफिसर  जिसका नाम लेने से कोर्ट में घसीटते हुए ले गए कोर्ट में पूर्व पाक पीएम इमरान खान को 

पाकिस्तान में जुलाई 2018 से पहले पीएमएल-एन की सरकार थी। नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री रहते हुए विदेश और घरेलू नीति पर सैन्य वर्चस्व को चुनौती दी थी। इसके बाद पाकिस्तान की सेना ने वहां की न्यायपालिका के जरिए शरीफ को अयोग्य करार देकर प्रधानमंत्री पद से हटा दिया था।ऐसे में पाकिस्तान की सेना ने क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनने के लिए पूरी तरह तैयार किया। जुलाई 2018 में पाकिस्तान में आम चुनाव हुए।इस दौरान नवाज शरीफ समेत विपक्षी पार्टियों ने रिजल्ट में धांधली के आरोप लगाए। खासकर फाइनल रिजल्ट की घोषणा में देरी पर। कहा गया कि सेना ने इमरान को जिताने के लिए ऐसा किया।इसके बाद चुनावों में इमरान खान की जीत हुई और छोटी पार्टियाें के साथ गठबंधन कर वह प्रधानमंत्री बने। इमरान खान ने जोर देकर कहा कि उनका ध्यान शासन में सुधार पर है। उन्होंने देश के बड़े हिस्से में स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरुआत भी की।