Movie prime

ढाई साल के खेलते बच्चे पर सांड ने किया अटैक और बैठ गया बच्चे पर ,वीडियो आया सामने

 

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में घर के बाहर खेल रहे ढाई साल के बच्चे पर सांड ने  हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।  घटना का वीडियो में सामने आया  हैं इस में सांड को एक बच्चे को घसीटते हुए देखा जा सकता है घटनाअलीगढ़ के धनीपुर मंडी क्षेत्र में गुरुवार सुबह 7:40 बजे हुई सीसीटीवी में नजर आ रहा है की कि बच्चा अपने दादा के साथ घूम रहा है तथा बच्चे को छोड़कर दूसरी गली में चल जाते हैं। तभी कुछ ही दूरी पर खड़ा एक सांड दौड़ता हुआ आता है और बच्चे पर हमला कर देता है। 

साथ ही क्षेत्र में घूम रहे सांडो को भी पकड़ने के आदेश दिए हैं

पहले बच्चे को सींग  से मारता है फिर उसे घसीटते हुए  कुछ दूर  ले जाता है इसके बाद बच्चे के ऊपर बैठ जाता है चीख सुनकर दादा मौके पर पहुंचते हैं और बच्चे को बाहर खींच लिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सांड को पकड़ने के लिए नगर निगम की एक टीम धनीपुर इलाके में भेजी गई है। साथ ही क्षेत्र में घूम रहे सांडो को भी पकड़ने के आदेश दिए हैं। सांड के हमले में घायल मासूम प्रतीक के बाबा महिपाल सिंह ने बताया कि यह बच्चे को पास के अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज किया और खतरे से बाहर है। 


 



नगर निगम भी आवारा पशुओं पर नकेल कसने के पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहा है


कुछ समय के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था , हालांकि सुधार होने पर लाया गया बच्चे के चेहरे और पैर में चोट आई है महिपाल सिंह ने बताया कि पुलिस विभाग में ऐसा ही के पद से सेवनिर्वित  है परिवार सहित धनीपुर मंडी में रहते हैं उनके घर के करीब में विवादित प्लॉट है जो खाली पड़ा है। आसपास के मैरिज होम के लोग यहां बासी खाना फेंक कर चले जाते हैं। इस खाने के लिए आवारा जानवर यहां जमा होते हैं इसकी शिकायत क्षेत्र के लोग कई बार कर चुके हैं लेकिन विवादित प्लॉट के चलते कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नगर निगम भी आवारा पशुओं पर नकेल कसने के पुख्ता इंतजाम नहीं कर रहा है।