
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर में शराब माफिया मनमोहन सिंह उर्फ़ राकेश सिंह के अहंकार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया सरकारी जमीन पर करोड़ों की लागत से शराब माफिया ने आलीशान मकान बनवाया था जिसे राज्य की योगी सरकार ढा दिया ।
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद इलाके के माफियाओं की हालत खराब है मामला मलवा थाना क्षेत्र के अमीर मऊगांव का है जो सरकारी जमीन पर शराब माफिया मनमोहन सिंह ने अवैध कब्जा करके भव्य भवन का निर्माण कराया था प्रशासन के मुताबिक भू-माफिया अभियान के तहत सोमवार को बिंदकी तहसील के मलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमीर मऊ गांव में शराब माफिया मनमोहन सिंह उर्फ राकेश सिंह के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई की है।
प्रशासन के अनुसार मनमोहन सिंह ने नवीन परती व ऊसर के 2430 वर्ग मीटर सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्जा किया था, जिसकी कीमत 55 लाख रुपए से अधिक है राकेश शर्मा के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है पूर्व में इस पर दो बार गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हो चुकी है मामला थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है शराब माफिया मनमोहन सिंह आपको बता दें की सीएम योगी के सामने दिए गए अपने अपने प्रदर्शन में यूपी पुलिस ने बताया कि 2 सालों में प्रदेश माफिया और अपराधियों के आर्थिक साम्राज्य पर पुलिस की कार्रवाई और तेज होगी अगले 2 साल में माफियाओं की 12 सौ करोड़ की संपत्ति को ज़ब्त करेगा ।