Movie prime

जब महिला आईपीएस अधिकारी ने पुलिस वालो का टेस्ट लेने के लिए किया ये काम ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा

 

पुलिस की तत्परता को जानने के लिए उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ महिला अधिकारी का अनूठा तरीका अपनाया और भेष बदलकर इमरजेंसी नंबर डायल करके हथियारबंद लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी। खुशी की बात यह है कि पुलिसकर्मी इस टेस्ट में पास हो गए। 

charu

 भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी चारू निगम औरैया में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात है।  गुरुवार को उन्होंने कुर्ता पहने और दुपट्टे से मुंह को ढक कर धुप का चश्मा लगा लिया ताकि उन्हीं के सह कर्मी अधिकारी उन्हें पहचान ना पाए इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी सेवा की नंबर 112 पर कॉल करके खुद को सशस्त्र लूट का शिकार बताया। उन्होंने कहा कि मैं सरिता चौहान बोल रही हूं मुझे दो हथियारबंद लोगों ने लूट लिया। 

charu

माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर औरैया पुलिस द्वारा जारी की गई इस वीडियो और तस्वीरों में आईपीएस चारू निगम सुनसान सड़क पर फोन करते देखा जा सकता है। उनकीकॉल  के जवाब में तीन पुलिसकर्मी टीम के साथ पर पहुंचे हैं पुलिस अधिकारियों ने महिला की शिकायत सुनी और पूछा कि वह नहीं जानते थे कि उन्हें यह अधिकारी उनके कामकाज पर निगरानी रखने के लिए सब कर रही है। एक घंटे  तक इलाके के वाहनों को खंगालने के बाद टीम को  एहसास हुआ कि शिकायत करने वाली घबराई  और डरी हुई महिला  एक  वरिष्ठ अधिकारी है पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक आईपीएस चारू निगम स्थानीय पुलिस का रिस्पांस टाइम जानना चाहती थी जो उन्हें संतोषजनक लगा।