जब महिला आईपीएस अधिकारी ने पुलिस वालो का टेस्ट लेने के लिए किया ये काम ,यहां जाने क्या है पूरा माजरा

पुलिस की तत्परता को जानने के लिए उत्तर प्रदेश के एक वरिष्ठ महिला अधिकारी का अनूठा तरीका अपनाया और भेष बदलकर इमरजेंसी नंबर डायल करके हथियारबंद लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दी। खुशी की बात यह है कि पुलिसकर्मी इस टेस्ट में पास हो गए।
भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी चारू निगम औरैया में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात है। गुरुवार को उन्होंने कुर्ता पहने और दुपट्टे से मुंह को ढक कर धुप का चश्मा लगा लिया ताकि उन्हीं के सह कर्मी अधिकारी उन्हें पहचान ना पाए इसके बाद उन्होंने इमरजेंसी सेवा की नंबर 112 पर कॉल करके खुद को सशस्त्र लूट का शिकार बताया। उन्होंने कहा कि मैं सरिता चौहान बोल रही हूं मुझे दो हथियारबंद लोगों ने लूट लिया।
माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर औरैया पुलिस द्वारा जारी की गई इस वीडियो और तस्वीरों में आईपीएस चारू निगम सुनसान सड़क पर फोन करते देखा जा सकता है। उनकीकॉल के जवाब में तीन पुलिसकर्मी टीम के साथ पर पहुंचे हैं पुलिस अधिकारियों ने महिला की शिकायत सुनी और पूछा कि वह नहीं जानते थे कि उन्हें यह अधिकारी उनके कामकाज पर निगरानी रखने के लिए सब कर रही है। एक घंटे तक इलाके के वाहनों को खंगालने के बाद टीम को एहसास हुआ कि शिकायत करने वाली घबराई और डरी हुई महिला एक वरिष्ठ अधिकारी है पुलिस द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक आईपीएस चारू निगम स्थानीय पुलिस का रिस्पांस टाइम जानना चाहती थी जो उन्हें संतोषजनक लगा।
जनपदीय पुलिस के रिस्पांस टाइम व सतर्कता को चेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया @ipsCharuNigam ने स्वयं की पहचान छुपाते हुए सुनसान रोड पर तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की सूचना कंट्रोल रूम व डायल112 पर दी गयी जिसमे जनपदीय पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक रही। pic.twitter.com/I4n3yJoUHP
— Auraiya Police (@auraiyapolice) November 3, 2022
जनपदीय पुलिस के रिस्पांस टाइम व सतर्कता को चेक करने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया @ipsCharuNigam ने स्वयं की पहचान छुपाते हुए सुनसान रोड पर तमंचे के बल पर बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा झूठी लूट की सूचना कंट्रोल रूम व डायल112 पर दी गयी जिसमे जनपदीय पुलिस की कार्यवाही संतोषजनक रही। pic.twitter.com/I4n3yJoUHP
— Auraiya Police (@auraiyapolice) November 3, 2022