
सोशल मीडिया पर जानवरों के खतरनाक वीडियो वायरल होते रहते हैं कुछ तो ऐसे वीडियो भी देखने को मिल जाते जिन्हें देखकर हम हैरान हो जाते है ऐसे ही कुछ ऐसे वीडियो है जिनको देखकर हर कोई हैरान रह जाते हैं।
यह वीडियो जंगली भैंसे और गैंडे की लड़ाई का है जहाँ दोनों के बीच काफी जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली जंगली भैंसा खुद को ताकतवर समझकर गैंडे पर खूब वार करता है, फिर भी गैंडे के सामने उसकी ताकत कम पड़ जाती है फिर गुस्साया गैंडा जो करता है वो देखकर आप भी डर जाएं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगली भैंसा और गेंडा दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने हैं दोनों ही बढ़ कर एक दूसरे पर हमला कर देते हैं फिर दोनों की जबरदस्त लड़ाई देखने को मिलती है भैंसा गेंडे के ऊपर कई वार करता है कुछ देर तो गेंडा कुछ नहीं करता है लेकिन बाद में उसे गुस्सा आ जाता और भेंसे जी उठाकर उछाल देता है आप वीडियो में देख सकते कैसे गेंडा भेंसे को हवा में उछाला और फेंक दिया।