
दिल्ली से पंजाब में लाया गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पूरे रास्ते डर और घबराहट में था उसका चेहरा मास्क से ढक कर रखा गया बार-बार पुलिसकर्मियों को चेहरे से मास्क उतारने के लिए कहता रहा परंतु पुलिस अधिकारियों की अधिकारियो की वजह से मास्क नहीं हटाया।
पुलिस विभाग के सूत्रों के अनुसार गैंगस्टर लॉरेंस डरा हुआ था और मास्क हटाने की जिद करता रहा रात के समय जब खाना खाने के लिए रुके तो भी वह घबरा गया पुरे रास्ते में ही खुद ही कहता रहा कि मुझे पीटना मत मैं आपको सब कुछ बता दूंगा।
विश्नोई को दिल्ली से पंजाब तक लाने वाली टीम में से एक सदस्य ने बताया कि जब से पंजाब लाया गया तब से बार-बार यही कह रहा था कि जो भी आप पूछेंगे वह सच सच बता दूंगा बस मुझे पीटना नहीं यह कहते हुए मास्क हटाने के लिए कहता रहा उसने कहा कि उसे घबराहट हो रही है थोड़ी देर के लिए मास्क उतारकर उसे राहत दे परंतु पुलिसकर्मियों ने उसकी बात नहीं नहीं मानी।