Video :योगी आदित्यनाथ को भगवान की तरह पूजकर आरती गाता है ये शख्स ,बनाई हाथ में धनुष लिए हुए मूर्ति

यूपी के रहने वाले एक शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया है यह मंदिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है यह मंदिर मामला अयोध्या गोरखपुर हाईवे के किनारे मसूदा का है यहां के रहने वाले प्रभाकर मौर्य ने सीएम योगी का ऐसा मंदिर बना है इस मंदिर में आप देख सकते हैं कि वह हाथ में धनुष लिए हुए हैं और वह इस मंदिर में रोज पूजा और आरती करता है।
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे प्रभाकर पूजा कर रहे हैं और सीएम योगी की मूर्ति की आरती भी लगा रहे हैं।
इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं इस वीडियो को कमेंट करते हुए लिखे' इससे बड़ा सीएम योगी का जबरा फैन नहीं देखा 'वही एक ने कहा कि' सीएम को भगवान मान लिया है' इस शख्स ने वीडियो में जो आरती सुनाई दे रही है उसे प्रभाकर ने खुद लिखा है इसके बोल में उन्होंने सीएम योगी का गुणगान किया है जानकारी के लिए बता दें कि मूर्ति की लंबाई सीएम योगी कितनी है इस मूर्ति की लंबाई 5 फुट 4 इंच है।
In UP's Ayodhya, Prabhakar Maurya, a die-hard supporter of UP CM Yogi Adityanath has constructed a temple dedicated to CM Adityanath. pic.twitter.com/ES5stFqR7I
— Piyush Rai (@Benarasiyaa) September 19, 2022