Movie prime

Video :योगी आदित्यनाथ को भगवान की तरह पूजकर आरती गाता है ये शख्स ,बनाई हाथ में धनुष लिए हुए मूर्ति

 

यूपी के रहने वाले एक शख्स ने सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया है यह मंदिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है यह मंदिर मामला अयोध्या गोरखपुर हाईवे के किनारे मसूदा का है यहां के रहने वाले प्रभाकर मौर्य ने सीएम योगी का ऐसा मंदिर बना है इस मंदिर में आप देख सकते हैं कि वह हाथ में धनुष लिए हुए हैं और वह इस मंदिर में रोज पूजा और आरती करता है। 

yogi

 इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे प्रभाकर पूजा कर रहे हैं और सीएम योगी की मूर्ति की आरती भी लगा रहे हैं। 

yogi

इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं इस वीडियो को कमेंट करते हुए लिखे' इससे बड़ा सीएम योगी का जबरा फैन नहीं देखा 'वही एक ने कहा कि' सीएम को भगवान मान लिया है' इस शख्स ने वीडियो में जो आरती सुनाई दे रही है उसे प्रभाकर ने खुद लिखा है इसके बोल में उन्होंने सीएम योगी का गुणगान किया है जानकारी के लिए बता दें कि मूर्ति की लंबाई सीएम योगी कितनी है इस मूर्ति की लंबाई 5 फुट 4 इंच है।