
सोशल मीडिया पर हर रोज हैरान करने वाले वीडियो देखने को मिलते हैं लेकिन कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं जिनकी आप कल्पना भी नहीं कर पाते हैं ऐसा ही एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें 1 सांड को लोकल ट्रेन में सफर करता हुआ नजर आ रहा है यह मामला बिहार के भागलपुर के पीरपैंती का बताया जा रहा है जहां ईएमयू पैसेंजर ट्रेन के यात्री उस वक्त हैरान रह गए जब उन्होंने सांड को ट्रेन की बोगी में खड़ा देखा गया देखते ही जहां एक तरफ कुछ यात्री को छोड़कर दूसरी में बोगी में भाग गए वहीं कुछ ने वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया।
अब ये वीडियो सोशल मीडिया अलग-अलग प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है खबरों के अनुसार मंगलवार को जमालपुर के साहिबगंज आ रही पैसेंजर ट्रेन मिर्जा चौकी स्टेशन पर घूम रहे एक सांड को कुछ लोगों ने ट्रेन के अंदर चढ़ा दिया इतना ही नहीं उन्होंने सांड को एक सीट से बांध भी दिया .
आपने ट्रेन में दूध और चारा ढोते हुए पहले भी देखा होगा, अब ट्रेन में सवारी करता साँढ भी देख लीजिए. pic.twitter.com/CMZzSEoVsY
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) August 5, 2022
इस पर कोच में बैठे लोग चु कह भी न सके और अपनी जगह छोड़कर इधर-उधर भागने लगेज हांजहां ये नज़ारा देख कुछ लोग मज़े ले रहे थे, वहीं बार-बार बिदकते सांड को देखकर लोग सहमे भी हुए थे इसलिए इस घटना को लेकर लोग सवाल कर रहे हैं कि जब ट्रेन में सांड को चढ़ाया जा रहा था तो आरपीएफ जीआरपी पुलिस कहां थी।