
अयोध्या में सरयू नदी में स्नान कर रहे पति पत्नी पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर हमला बोल दिया और पति को गाली देते हुए बुरी तरीके से पीटा पुलिस के अनुसार अयोध्या कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत सरयू नदी के किनारे घटना मंगलवार को घटी इसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ।
वीडियो में दिख रहा है की युवा दंपति नदी में स्नान कर रहा है क्योंकि महिला तैरना नहीं जानती थी इसलिए तेज हवाओं के डर से उसने उसे पकड़ रखा है उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात बदमाशों ने महिला को खींचकर पानी से बाहर किया और पति की पिटाई कर दी।
लोगों का आरोप था कि साथ में स्नान कर अश्लीलता फला रहे थे हालांकि पुलिस को इस घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और दंपत्ति पर हमला करने वाले कथित बदमाशों को तलाशने का प्रयास कर रही है।
अयोध्या: सरयू में स्नान के दौरान एक आदमी ने अपनी पत्नी को किस कर लिया. फिर आज के रामभक्तों ने क्या किया, देखें: pic.twitter.com/hG0Y4X3wvO
— Suneet Singh (@Suneet30singh) June 22, 2022
अयोध्या: सरयू में स्नान के दौरान एक आदमी ने अपनी पत्नी को किस कर लिया. फिर आज के रामभक्तों ने क्या किया, देखें: pic.twitter.com/hG0Y4X3wvO
— Suneet Singh (@Suneet30singh) June 22, 2022