
केंद्र सरकार ने मंगलवार को रक्षा बलों के लिए अग्निपथ भर्ती योजना की घोषणा की है इसके अंतर्गत सैनिकों को केवल 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव के लिए अग्नीपथ भर्ती योजना का ऐलान किया इस दौरान उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत 4 साल के लिए युवाओ को भर्ती किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्हें नौकरी छोड़ते समय सेवा निधि पैकेज मिलेगा इस योजना के अंतर्गत सेना में शामिल होने वाले युवाओं को अग्निवीर कहा जाएगा तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस योजना का परिचय भी दिया है इस योजना के अंतर्गत सेना युवा कम समय के लिए भर्ती हो सकेंगे इस योजना का नाम अग्निपथ स्कीम है इसके तहत 4 साल के लिए सेना में भर्ती होंगे और देश की सेवा करेंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ,आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ,एयर चीफ मार्शल वि आर चौधरी ,नो सेना चीफ एडमिरल आर हरी कुमार की मौजूदगी में सेना की अग्निपथ योजना के लॉन्चिंग मोके पर कहा की अग्निपथ योजना का लक्ष्य सेना की प्रोफाइल को यूज़फुल रखा जाएगा इससे युवाओं की हेल्थ और फिटनेस लेवल अच्छा रहेगा।
इस योजना के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध होंगे इससे जीडीपी में ग्रोथ भी बढ़ेगी बेहतर पैकेज , सेवा निधि पैकेज और डिसेबिलिटी पैकेज की घोषणा की गई है वहीं अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसके परिजनों को ₹१करोरर से ज्यादा की राशि ब्याज समेत मिलेगी इसके अलावा बाकी बची नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा वहीं कोई अग्निवीर डिसेबल हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपए और बची हुयी नौकरी की सेलेरी दी जाएगी इस योजना के तहत युवाओं को पहले साल 4 पॉइंट्स6 लाख का सालाना पैकेज मिलेगा जो 3 साल तक बढ़कर यह 6 पॉइंट 92 लाख तक पहुंच जाएगा इसके अलावा अन्य रिस्क और हार्ड भत्ते भी मिलेंगे 4 साल की नौकरी के बाद युवाओं को 11 पॉइंट 7 लाख रुपए की सेवा निधि दी जाएगी इस पर कोई टैक्स नहीं लगेगा अग्निवीर की भर्ती पूरे देश में आयोजित होगी मेरिट में आए युवाओं को इसके लिए चुना जाएगा। चुने गए कैंडिडेट 4 साल तक सेना में सर्विस देंगे 4 साल की सेवा के बाद वह अपनी नौकरी छोड़ देंगे इसके बाद वह समाज में स्किल नागरिक के तौर पर अनुशासन जीवन जी सकते हैं मेरिट के आधार पर सेना की जरूरत के हिसाब से सेना 25 फ़ीसदी अग्निवीरों को रेगुलर केडर में समायोजित कर सकती है होलोग्राफिक्स नाइट फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस होंगे जवान इसके अलावा हैंडहेल्ड टारगेट सिस्टम भी जवानों के हाथों में दिए जाएंगे इसके लिए 10 हफ्ते से लेकर 6 महीने तक ट्रेनिंग देंगे साढ़े 17 साल से 21 साल की उम्र के युवा इस में नौकरी पा सकते हैं अग्नीपथ योजना के तहत युवा 4 साल के लिए सेना में शामिल होंगे और देश की सेवा करेंगे यह रक्षा बलों का खर्च और उम्र घटाने की सरकार के प्रयासों का हिस्सा है ।
The ‘Agnipath’ scheme approved by the CCS chaired by Prime Minister Shri @narendramodi is a truly transformative reform which will enhance the combat potential of the Armed Forces, with younger profile and technologically adept soldiers. #BharatKeAgniveer pic.twitter.com/2NI2LMiYVV
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2022
The ‘Agnipath’ scheme approved by the CCS chaired by Prime Minister Shri @narendramodi is a truly transformative reform which will enhance the combat potential of the Armed Forces, with younger profile and technologically adept soldiers. #BharatKeAgniveer pic.twitter.com/2NI2LMiYVV
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2022
4 साल के बाद 80% सैनिकों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा और आगे रोजगार के अवसर मुहैया कराने में सेना उनकी मदद करेगी सशस्त्र बलों का शुरुआती अनुमान है कि अगर इस योजना के तहत अच्छी खासी सैनिकों की भर्ती हुई तो वेतन भत्तों और पेंशन की मदद से हजारों करोड रूपए बचत होगी रिक्तियां होने की स्थिति में योजना के तहत भर्ती सर्वश्रेष्ठ युवाओं को सेना में बने रहने का अवसर भी मिल सकता है सैन्य मामलों के विभाग ने योजना बनाने से पहले 8 देशों के इसी तरह की मॉडल का अध्ययन किया था।