
चीन की सेना ने गुरुवार को कहा कि भारत के साथ भी हाल ही में हुयी लोर कमांडर स्तर की वार्ता चार बिंदुओं पर सहमति बनी है जिनमें द्विपक्षी संबंधों की बहाली की गति को बनाए रखने प्रभावी तरीके से मतभेदों का प्रबंधन और सीमा पर स्थिरता बनाए रखना शामिल है।
भारत और चीन पूरी लद्दाख में जारी गतिरोध पर 17 जुलाई को हुई 16 वे दौर की वार्ता में गतिरोध के बाकी बिंदुओं को सुलझाने में सफल रही लेकिन यथाशीघ्र दोनों तरफ से स्वीकार्य समाधान तक पहुंचने के लिए तक पहुंचने के लिए संवाद जारी रखने पर सहमत हुए हैं बातचीत के 1 दिन बाद दोनों पक्षों ने एक संयुक्त बयान में दोहराया कि लंबित मुद्दों के समाधान से इस इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर शांति बहाल करने में मदद मिलेगी और इससे द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति होगी।
दिल्ली की में आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वार्ता के दौरान भारत में इलाके में गतिरोध के सभी बिंदुओं से सैनिकों को यथाशीघ्र पीछे ले जाने और अप्रैल 2020 से पहले ही स्थिति बहाल करने पर जोर दिया गया गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख में भी अप्रैल 2020 के बादचीन के साथ स्टैंड ऑफ शुरू हुआ था भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर के 16वें दौर की वार्ता पर टिप्पणी करते हुए चीन के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता व वरिष्ठ कर्नल वु कियान ने कहा कि दोनों पक्षों ने ‘‘सकारात्मक और आगे बढ़ने के लिए मुद्दों पर चर्चा की और 4 बिंदुओं पर सहमति बनी।’’