
महाराष्ट्र की सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं शिवसेना के दिग्गज नेता और मंत्री एकनाथ शिंदे के बागी होने के कारण महाराष्ट्र सरकार पर संकट आ गया शिंदे का दावा है कि उनके पास 40 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है इसमें शिवसेना निर्दलीय और अन्य दलों के विधायक है सभी विधायक गुवाहाटी की फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में डेरा डाले हुए हैं एयरपोर्ट से यह होटल रेडिसन ब्लू के ड्राइव लगभग दो घंटे की फाइव स्टार होटल गुवाहाटी के सबसे आलीशान होटलों में से एक है।
आज ये होटल महाराष्ट्र का पावर सेंटर बना हुआ है और पूरे देश की निगाहें 2 दिनों से इसी होटल पर है जानकारी के अनुसार होटल के 70 कमरे 7 दिनों के लिए बुक किए गए हैं एकनाथ शिंदे और अन्य बागी विधायक सुबह गुजरात के सूरत से गुवाहाटी पहुंचे एयरपोर्ट पर लेंड करने के बाद सभी विधायक इस होटल के लिए रवाना हो गए रिपोर्ट के अनुसार रेडिसन ब्लू होटल के कमरों के लिए 7 दिनों का टैरिफ ₹56 लाख रूपये का है इसके अलावा और अन्य सेवाओं का रोज का खर्चा ₹800000 है।
होटल में 196 कमरे हैं विधायकों के लिए बुक में कमरों के 70 कमरों के अलावा प्रबंधन बुकिंग स्वीकार नहीं कर रहा है इसके अलावा रेस्टोरेंट और बैंकेट भी बंद है महाराष्ट्र के बागी विधायक सुबह सूरत से गुवाहाटी पहुंचे थे सूरत से गुवाहाटी के लिए चार्टर्ड फ्लाइट कोई सस्ता सफर नहीं है।
एक अनुमान के अनुसार 30 से ज्यादा लोगों को चार्टर सेवाएं देने में करीब 5000000 रुपए से ज्यादा का खर्च है गुवाहाटी में डेरा डाले हुए एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के सामने शर्त रखी है कि वह कांग्रेस हो राष्ट्रवादी पार्टी से संबंधित गठबंधन तोड़े शिंदे का कहना है कि शिवसेना नेताओं को पिछले ढाई साल में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।