
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं पीएम का आज दौरे का दूसरा दिन अंतिम दिन है बता दें की पीएम गुजरात गौरव बिहार कार्यक्रम के अंतर्गत 21000 करोड रुपए की लागत वाली विभिन्न विभागों की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं।
पीएम आज सुबह 9:00 बजे वहां पावागढ़ में नवनिर्मित महाकाली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा अर्चना की और इसके बाद मंदिर में ध्वजारोहण भी किया इसके बाद पीएम ने जनता को संबोधित भी किया पीएम ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सपना जब संकल्प बन जाता है और संकल्प जब सिद्धि के रूप में नजर के सामने होता है इसकी आप कल्पना कर सकते हैं आज का यह पल मेरे अंतर्मन का विशेष आनंद से भर देता है।
पीएम ने कहा कि कल्पना कर सकते हैं कल्पना कर सकते हैं कि 5 शताब्दी के बाद और आजादी के 75 साल के बाद तक मां काली के शिखर पर ध्वजा नहीं फहरी थी, आज मां काली के शिखर पर ध्वजा फहरी है यह पल हमें प्रेरणा और ऊर्जा देता है और हमारी महान संस्कृति एवं परंपरा के प्रति समर्पित भाव से जीने के लिए प्रेरित करता है।