OMG :कोरोना के एक दिन बढ़े इतने केस ,सुनकर लोगो में फिर समय कोरोना का डर
Sat, 23 Jul 2022

देश में कोरोना वायरस के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं देश में कोरोना के एक्टिव केस का ग्राफ डेढ़ लाख के ऊपर पहुंच गया पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 21411 नए मामले सामने आए हैं इस दौरान 67 लोगों की जान भी चली गई है ।
वहीं 20726 लोग को रिकवर कर गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार दैनिक संक्रमण दर ४ 46% हो गई है पिछले शुक्रवार को देश भर में कुल के 21880 नए मामले सामने आये थे इस दौरान 60 लोगों की मौत हो गई थी दिल्ली में शुक्रवार को होने वाले संक्रमण के 712 मामले सामने आए हैं और एक मरीज की मौत हो गई है।
वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2515 मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई जबकि 6 रोगियों की मौत साथ ही मृतकों की तादाद 138051 पर पहुंच गई है।