Movie prime

मुस्लिम धार्मिक नेता को हुयी 8,658 साल की सजा ,शो में लड़कियों के साथ करता था गलत हरकते

 

तुर्की के धार्मिक नेता अदनान ओकतार विवादित धार्मिक नेता रहे हैं। टीवी पर लोगों को जीवन शैली के बारे में बताते हैं। उनके  इस टीवी शो में देखा गया है कि लड़कियाँ कम कपड़ों में आती है। अभी हाल ही में उन पर आरोप लगा है कि वह उन महिलाओं का यौन शोषण करते हैं इस कारण वहां के  कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के लिए 8658 साल की जेल की सजा सुनाई है। 

adnan

अदनान इन लड़कियों को Kitten बुलाता है

अदनान पर आरोप है कि वह महिलाओं के साथ अभद्रता के साथ पेश आते हैं , उन पर जुल्म करते हैं। इससे पहले भी कोर्ट ने अदनान को जेल की सजा सुनाई है अदनान एक टीवी शो होस्ट करते हैं उस शो में लड़कियां भी मौजूद रहती है जो बहुत ही ज्यादा मेकअप करती है और कम कपड़े पहनती है। अदनान इन लड़कियों को Kitten बुलाता है। 66 साल के अदनान एक धार्मिक गुरु है जो अपनी जिंदगी शान से जीते हैं।

adnan

इस कारण अदनान को 1075 साल की सजा सुनाई गई थी

पिछले साल भी उन पर यौन उत्पीड़न  लड़कियों के साथ शोषण के मामले लगे थे। इस कारण अदनान को 1075 साल की सजा सुनाई गई थी जानकारी के अनुसार अदनान पर राजनीतिक और सैन्य जासूसी के भी आरोप है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो अदनान इंस्ताबुल में रहता है यहां पर वो टीवी शो करता है अपने विचारों को लोगों तक पहुंचाता है इसके अलावा अदनान की लाइफ स्टाइल अलग है वे हमेशा पार्टी करते हैं देश-विदेश की मशहूर हस्तियों को बुलाता है।