Movie prime

38 हजार करोड़ में लिवरपूल फुटबॉल क्लब खरीद सकते है मुकेश अम्बानी ,लेकिन इन लोगो से जितनी होगी रेस

 

भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी जल्दी ही इंग्लिश प्रीमियर लीग की दिग्गज  फुटबाल टीम खरीद सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी'लिवरपूल फुटबॉल क्लब 'को खरीदने की रेस में शामिल है। 

liver

 FSG ​​​​​​ने लिवरपूल FC को बेचने के लिए चार मिलियन डॉलर पाउंड यानी कि 38000 करोड रुपए कीमत रखी है

रिपोर्ट के अनुसार लिवरपूल एफसी का मालिकाना हक रखने वाले फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप  ने क्लब को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। FSG ​​​​​​ने लिवरपूल FC को बेचने के लिए चार मिलियन डॉलर पाउंड यानी कि 38000 करोड रुपए कीमत रखी है  यानी अंबानी को फुटबॉल क्लब खरीदने के लिए इतनी रकम चुकानी होगी। रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि लिवरपूल क्लब को खरीदने के लिए मुकेश अंबानी ने रुचि दिखाई है। 

liver

इंग्लैंड के पावरफुल फुटबॉल टीम लिवरपूल का अधिग्रहण करने के लिए अंबानी को मिडिल ईस्ट और US के अन्य इन्वेस्टर्स से यह रेस जीतनी होगी

अंबानी की  नेटवर्थ 7.6 लाख करोड रुपए है और उन्हें स्पोर्ट्स में काफी इंटरेस्ट भी है इस हिसाब से देखा जाए तो वह आसानी से फुटबॉल का लाभ को खरीदने के लिए इतनी रकम दे देंगे। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के पावरफुल फुटबॉल टीम लिवरपूल का अधिग्रहण करने के लिए अंबानी को मिडिल ईस्ट और US के अन्य इन्वेस्टर्स से यह रेस जीतनी होगी। अंबानी ने इससे पहले सहारा इंडिया के चेयरमैन सुब्रत रॉय के साथ मिलकर 2010 में लिवरपूल खरीदने की कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बन सकी थी तब फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप ने बाजी  मारी थी और लिवरपूल क्लब का अधिग्रहण किया था। रिपोर्ट के अनुसार फुटबॉल टीम को बेचने में मदद करने के लिए इन्वेस्टमेंट गोल्डमैन सैक्स और फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी मॉर्गन स्टेनली को काम पर रखा गया है।