
केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर बड़ा कदम उठाया है एमएसपी और किसानों की अन्य मांग को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक कमेटी का गठन किया है।
कृषि और किसान मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि जीरो बजट आधारित कृषि को बढ़ावा देने फसल का पैटर्न बदलने और न्यूनतम समर्थन मूल्य में सभी को अधिक प्रभावी पारदर्शी बनाने के लिए समिति का गठन किया गया है।
गौरतलब है कि से किसान मोर्चा ने एमएसपी पर कानूनी गारंटी समेत तमाम लंबित मांगों को लेकर फिर से किसान आंदोलन की चेतावनी दी है वहीं केंद्र सरकार ने दिए है जल्दी ही इस पर ककरयवाही शुरू होगी समिति अध्यक्ष पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल है।
इसमें नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद, कृषि अर्थशास्त्री डॉ. सीएससी शेखर व डॉ सुखपाल सिंह, राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कारा विजेता किसान भारत भूषण त्यागी, किसानों के प्रतिनिधि संयुक्त किसान मोर्चा के तीन सदस्य (नाम आने पर जोड़े जाएंगे), अन्य किसान संगठनों के सदस्य, गुणवंत पाटिल, कृष्णवीर चौधरी, प्रमोद कुमार चौधरी, गुणी प्रकाश, सैयद पाशा पटेल शामिल हैं।