
' हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के तहत पूरे देश में 40 करोड़ झंडे लगाने की तैयारी है इतने कम समय में झंडे तैयार भी होने है इस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होने वाला है सरकार ने झंडे से जुड़े कानून में बदलाव किया है नोएडा की गारमेंट फैक्ट्री में पेंट शर्ट की जगह इस समय भारत के झंडे तैयार करने में लगे हुए हैं।
नोएडा में छोटी-बड़ी 3000 से ज्यादा फैक्ट्रियां को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन जिलों में 50 लाख से ज्यादा झंडे की सप्लाई देनी है लिहाजा नोएडा अपैरल एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित ठुकराल झंडा तैयार करवाने में लगे हुए है।
ललित ठुकराल ने ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 2 करोड झंडे का आर्डर दिया है हमें यहां 5000000 झंडे तैयार करवा रहे हैं हमारे यहां पर 3000 फैक्ट्रियां हैं सभी झंडे तैयार कर रहे हैं सूरत से कपड़ा आता हैं और यहां सफाई से तैयार करवाते हैं।
एक झंडे की कीमत ₹20 के आसपास आती है लिहाजा 200000000 झंडे खरीदने के लिए 200 करोड़ से ज्यादा का बजट चाहिए इसी के चलते भी सरकार अपने बजट झंडे खरीद रही है।