वसुंधरा जी के राज में बीजेपी के विधायक कोने में सर देकर रोते थे , खाचरियावास ने कसा ये तंज

राजस्थान के खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर सोमवार को उनके गृह क्षेत्र उदयपुर में ही निशाना साधा। खाचरियावास बोले कटारिया कई बार बोल चुके हैं कि कांग्रेस के मंत्री कुंठा में रहते हैं। लेकिन परेशानी में तो खुद कटारिया जी है उनकी वसुंधरा जी के सामने हवा निकल जाती थी।
वसुंधरा जी तो 5 साल में 25 लाख रुपए बढ़ाकर सवा दो करोड़ रुपए करवाई थी
हम ईमानदारी से बात कहते हैं ,कुंठा में नहीं ,यह तो आपका चेहरा ही बता देते हैं उन्होंने सीएम अशोक गहलोत की तारीफ करते हुए कहा , यह पहले सीएम है जिसने एमएलए का बजट सांसद के बराबर 5 करोड रुपए किया है। वसुंधरा जी तो 5 साल में 25 लाख रुपए बढ़ाकर सवा दो करोड़ रुपए करवाई थी। हालत यह थी कि बीजेपी के विधायक कोने में सर देख कर रोते थे। वसुंधरा जी सुनती नहीं थी।
खाचरियावास सोमवार को उदयपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे
खाचरियावास सोमवार को उदयपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा पायलट मेरे घर आए थे। हमारी मुलाकात हुई तो इसमें कोई नुकसान नहीं है कांग्रेस की ताकत और बढ़ेगी। पायलट समर्थक वन मंत्री हेमाराम चौधरी के सचिन पायलट को प्रदेश में जिम्मेदारी देने वाले बयान पर बोले हेमाराम जी सीनियर लीडर है मैं इस तरह के बयानों पर बोलना नहीं चाहता।साथ ही 25 सितंबर के घटनाक्रम के बाद तीन नेताओं (शांति धारीवाल, महेश जोशी, धर्मेन्द्र राठौड़) को मिले नोटिस के सवाल पर भी खाचरियावास ने कहा- ये मामला एआईसीसी देख रही है।