Movie prime

Gujarat Election 2022: झगड़िया की सीट पर बाप -बेटे आये आमने -सामने ,यहां जाने दोनों के बीच कौन है किस पर भारी

 

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन करना शुरू कर दिया  है ऐसे में कई सीटें ऐसी है जो एक ही परिवार के सदस्य आमने-सामने है। जानकारी के अनुसार भारतीय ट्राइबल पार्टी के संस्थापक छोटू वसावा ने सोमवार को गुजरात के भरूच जिले के झगड़िया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया है। 

vsava

भारतीय ट्राइबल पार्टी के संस्थापक छोटू वसावा  झगड़िया विधानसभा सीट से लगातार सात बार प्रतिनिधित्व किया है

इसी विधानसभा सीट से उनके बेटे महेश वसावा भी चुनाव लड़ रहे हैं । भारतीय ट्राइबल पार्टी के संस्थापक छोटू वसावा  झगड़िया विधानसभा सीट से लगातार सात बार प्रतिनिधित्व किया है। इसी सीट से छोटू वसावा  के बेटे महेश भी चुनाव लड़ रहे है दरअसल भारतीय ट्राइबल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश वसावा भी उम्मीदवार है  लेकिन इसके बावजूद बेटे को टक्कर देने के लिए पिता ने भी यहां नामांकन दाखिल कर दिया। उनके इस निर्णय के बारे में बात करते हैं छोटू वसावा ने कहा कि उन्हें चुनाव लड़ना है।  क्योंकि सत्तारूढ़ बीजेपी को टक्कर देने वाला कोई और नहीं है। हालाँकि ,अपने बेटे के चुनाव लड़ने पर उन्होंने कहा कि ,एक परिवार के चार सदस्य चुनाव लड़ सकते हैं ,भाजपाना  देश में और ना ही गुजरात में जीतने जा रही है। मैं जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं। छोटू वसावा  ने कहा कि वह अपने आखिरी सांस तक आदिवासियों के अधिकारों के लिए लड़ना जारी रखेंगे । 

vsava

इसी बीच  बीटीपी अध्यक्ष महेश  वसावा  झागरिया से नामांकन दाखिल करने की पुष्टि की है

चाहे सोशल मीडिया के माध्यम से हो या चुनाव के माध्यम से कोई भी छोटू वसावा से झगड़िया सीट नहीं छीन सकता।  वही छोटू वसावा के निजी सचिवअब्बालाल जाधवयादव ने मीडियाकर्मियों को बताया कि वरिष्ठ विधायक ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र जारी किया है जिससे उन सभी अटकलों पर विराम लग गया है कि वह इस  सीट से चुनाव लड़ेंगे। उनके समर्थकों ने आवास पर एक बैठक की है जहां तय किया गया था कि  वह चुनाव लड़ेंगे।  इसी बीच  बीटीपी अध्यक्ष महेश  वसावा  झागरिया से नामांकन दाखिल करने की पुष्टि की है उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में नर्मदा जिले के डीडियापाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से जीत हासिल की थी 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान पिता-पुत्र की जोड़ी पार्टी से केवल दो विजेता थे महेश वसावा ने कहा मैंने उम्मीदवार बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है बीवी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कह सकता हूं कि हम कई सीट जीतेंगे आगामी चुनाव में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा अपने पिता के खिलाफ खड़े होने पर उन्होंने कहा कि सभी को नामांकन पत्र दाखिल करने का सब को अधिकार है।