Gujarat Election 2022: अमित शाह ने किया खुलासा ,बीजेपी जीती गुजरात में तो ये होंगे मुख्यमंत्री

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कहा कि अगर पार्टी गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में बहुमत हासिल करती है तो भूपेंद्र पटेल राज्य के मुख्यमंत्री बनें रहेंगे। शाह के बयान से स्पष्ट हो गया है कि पटेल बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार है और पार्टी की नजर प्रधानमंत्री मोदी और शाह के गृह राज्य में लगातार सातवीं बार सत्ता हासिल करने की है।
भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में विजय रूपानी की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाला था
शाह ने एक न्यूज़ कार्यक्रम में कहा अगर गुजरात में बीजेपी को बहुमत मिलता है तो भूपेंद्र पटेल अगले मुख्यमंत्री होंगे। भूपेंद्र पटेल ने सितंबर 2021 में विजय रूपानी की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाला था यह बीजेपी नेतृत्व का ऐसा कदम था जिसने कई लोगों को चौंका दिया था। पटेल घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार विधायक बने थे उन्हें उसी सीट से फिर से उम्मीदवार बनाया गया है।
वहीं गुजरात में कई विधायकों के टिकट काटे जाने को लेकर उन्होंने कहा कि हर बार 30 फ़ीसदी के आसपास चेहरे बदलते हैं कभी एक चेहरा हमेशा नहीं रहा। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम रिकॉर्ड तोड़ने की राजनीति नहीं करते। हम गुजरात की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं। गुजरात में कभी किसी तीसरी पार्टी के कांसेप्ट को स्वीकार नहीं किया है उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव हम प्रचंड बहुमत से जितनेगे और बीजेपी की सरकार बनेगी।
कांग्रेस ने चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है
इससे पहले अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाले आम आदमी पार्टी ने सार्वजनिक सर्वेक्षण करने के बाद पार्टी नेता इसुदान गढवी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया था। कांग्रेस ने चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं करने का फैसला किया है गुजरात की कुल 122 सीटों के लिए दो चरणों में 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा मतगणना 8 दिसंबर को होगी।
Bhupendra Patel will remain chief minister of Gujarat if BJP secures majority in next month's Assembly elections: Senior leader and Union Home Minister Amit Shah
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2022
Bhupendra Patel will remain chief minister of Gujarat if BJP secures majority in next month's Assembly elections: Senior leader and Union Home Minister Amit Shah
— Press Trust of India (@PTI_News) November 14, 2022
Gujarat Election 2022: अमित शाह ने किया खुलासा ,बीजेपी जीती गुजरात में तो ये होंगे मुख्यमंत्री