Movie prime

Google पर भूलकर भी ना करे ये चीजे सर्च ,पुलिस दे सकती है आपके घर दस्तक

 

गूगल पर कई चीजें सर्च की जाती है गूगल के माध्यम से हम नई -नई चीजों की खोज करते हैं लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं जिनको सर्च करना आपको भारी पड़ सकता है। इससे आप को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है ।  गूगल सर्च का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए अगर आप भी ऐसे   टॉपिक्स की सर्च कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। 

googl

गूगल सर्च का इस्तेमाल करते समय कुछ बातें हैं जिनको ध्यान में रखना चाहिए नहीं तो आप पर भारी परेशानी आ सकती है। 

googl

1 चाइल्ड पोर्न 

आपको भूलकर भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी गूगल पर सर्च नहीं करनी चाहिए। भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए काफी सख्त कानून है भारत में POCSO   एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत चाइल्ड पोर्न देखना बनाना और अपने पास सुरक्षित रखना अपराध की श्रेणी में आता है। इससे आप को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। 

gook

2 बम बनाने का तरीका 

बम बनाने का तरीका भी गूगल पर सर्च बिल्कुल ना करें ,कई बार लोग गलती से उत्सुक होकर सर्च कर लेते हैं और बाद में परेशानी में फंस जाते हैं इसका सर्च करने से आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं बम बनाने का तरीका सर्च करने के ऊपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है । 


 3 बैंक कस्टमर केयर नंबर 


गूगल सर्च के जरिए बैंक कस्टमर केयर नंबर को खोजने से  लेने के देने पड़ सकते हैं कई बार  गूगल पर फेक नम्बर होते है  कई बार फ्रॉडस्टर्स फेक बैंक नंबर को लिस्ट कर देते हैं  जब आप इन नंबरों पर कॉल करेंगे तो लगता है इसके बाद वह आपसे पर्सनल डिटेल्स की जानकारी लेकर आपके साथ फ्रॉड भी कर सकते हैं ऐसे में बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से ही कस्टमर केयर का नंबर प्राप्त करे।