राजस्थान में वायु सेना का लड़ाकू विमान हुआ जलकर भष्म ,दो पायलट की मौत
Fri, 29 Jul 2022

राजस्थान के बाढ़ में वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटना से हादसे में दो पायलट की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही राहत और बचाव दल को मौक़े के लिए रवाना कर दिया गया।
वायु सेना ने एक बयान में कहा है कि कि"भारतीय वायुसेना का एक ट्विन सीटर मिग-21 ट्रेनर विमान आज शाम राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण के लिए उड़ान भर रहा था रात करीब 9:10 बजे बाड़मेर के पास विमान दुर्घटना का शिकार हो गया जिससे दोनों पायलटों को गंभीर चोट आई ।
इसमें आगे कहा गया है भारतीय वायु सेना को जान गवाने का गहरा अफसोस है और शोक स्टंम्पत परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है बयान में कहा गया है कि दुर्घटना के कारण पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है।