
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भारत में अपने स्वागत से काफी खुश नजर आए जॉनसन ने कहा है कि अमदाबाद पहुंचने के बाद उन्हें लगा कि वह 'अमिताभ बच्चन या सचिन तेंदुलकर है ,क्योंकि चारों तरफ उनके होर्डिंग लगे हुए हैं नई दिल्ली हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कहा कि उनका भारत का दो दिवसीय दौरा शानदार रहा वह पहले कंजरवेटिव प्रधानमंत्री है जिन्होंने अपने खास दोस्त के नियंत्रण पर गुजरात का दौरा किया है जो कि आधी ब्रिटिश भारतीयों का घर है।
भारत में शानदार स्वागत से खुश जॉनसन ने कहा कि 'मेरा यहां पर अद्भुत स्वागत हुआ है प्रधानमंत्री मोदी ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जॉनसन ने भारत ब्रिटेन संबंधो को मजबूत करने में एक अहम भूमिका निभाई है आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान उनका भारत आना एक ऐतिहासिक है।
वही खालिस्तानी तथ्यों के बारे में भारत की चिंताओं पर जॉनसन ने कहा कि ब्रिटेन अपने देश में सक्रिय और किसी दूसरे देश को निशाना बनाने वाले कट्टरपंथी समूहों को बर्दाश्त नहीं करता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद ब्रिटिश प्रधानमंत्री जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा कि हमारी साझेदारी को नए स्तर पर ले जाने की काफी संभावनाएं हैं यूक्रेन के खिलाफ रूसी हमले पर भारत के रुख पर जॉनशन ने कहा कि आपको यह स्वीकार करना होगा कि बूचा में जो हुआ उसके खिलाफ भारत मजबूती से सामने आया है।