
देश के तमाम राज्यों में प्री मानसून की बारिश की शुरुआत हो चुकी है वहीं कुछ हिस्से इस समय अभी भी गर्मी से हाल बेहाल है एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 48 घंटों में पूरे देश की लू कम होने का आसार है तमिलनाडु ,दक्षिण पूर्वी ,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश ,झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश की संभावना है।
वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश , पूर्वी गुजरात, कोंकण और गोवा ,अंडमान व निकोबार दीप समूह ,बिहार ,उड़ीसा ,छत्तीसगढ़ व विदर्भ में एक या दो जगह पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है रिपोर्ट के अनुसार उत्तर प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में सप्ताह भर चलने वाली वाली प्री-मानसून मौसम गतिविधि देखी जाएगी।
गरज के साथ तेज बारिश के साथ हवाएं चलेंगी इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी, उत्तरी भागों और पंजाब, हरियाणा व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लू की स्थिति कम होगी लोगों को भीषण गर्मी से भी राहत मिलेगी।