Movie prime

थाने में नीलाम हो रही है Safari, Scorpio, Bolero सहित 500 गाड़ियाँ ,कीमत है केवल इतनी कम

 

एतद  द्वारा सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि पटना जिला अधिकारी विभिन्न उत्पाद कांडों में जप्त वाहनों को बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 विषय संशोधित अधिनियम 2018 के प्रावधानों के अंतर्गत दिनांक 10 3:00 2023 दिनांक  15.03.2023 को  506 वाहनों को समाचार पत्र के माध्यम से अधिहरण  वादों की सुनवाई हेतु नोटिस दिया गया है। 

निर्धारित तिथि को नीलामी लगाने की संभावना है

वाहनों को संबंधित थानों में काफी दिनों से रखा गया है और इन्हें निर्धारित तिथि को नीलामी लगाने की संभावना है इन सभी वाहनों को कोड  भी अंकित किया गया है जिसे सर्वसाधारण द्वारा कॉलक-3 में अंकित थाना परिसर जाकर अवलोकन किया जा सकता है। नीलामी की प्रक्रिया दिनांक 21.03.2023 को सुबह 11:00 बजे से वाहन में रसायन परीक्षक संदलपुर रोडकुम्हरार के परिसर में की जायेगी।

जो आवेदक के नामित एवं राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा निर्गत होना चाहिए

  नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्ति को उसको नीलाम तालिका में वर्णित वाहनों के सामने अंकित अग्रिम जमा राशि / अग्रधन की राशि दिनांक 17.03.2023 के अपराहन् 3:00 बजे तक बैंक ड्राफ्ट के रूप में जमा करना होगा। जो आवेदक के नामित एवं राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा निर्गत होना चाहिए तथा ASSISTANT COMMISSIONER EXCISE, PATNA के पदनाम से देय एवं Payble at SBI Main Branch, Patna में भूगतेय होगा।

नीलामी  राशि का 3% अतिरिक्त राशि सेवा के रूप में जमा करना होगा

 सफल नीलामकर्ता को कुल नीलामी  राशि का 3% अतिरिक्त राशि सेवा के रूप में जमा करना होगा जो  BSBCL को देय  होगा। राज्यसात वाहनों की सार्वजनिक नीलामी करने हेतु समाहर्ता एवं जिला दंडाधिकारी, पटना का आदेश, ज्ञापांक 1600 दिनांक 17.12.2022 से अद्योहस्ताक्षरी को अधिकृत किया गया है।