राजस्थान में बने 19 नए जिले और 3 नए संभाग ,यहां जाने नए जिलों के बारे में

राजस्थान में 19 जिले और तीन नई संभाग बनाये जायेंगे इसके साथ ही अब राज्य में 50 जिले और 10 संभाग होगए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में इसकी घोषणा की। बांसवाड़ा ,पाली ,सीकर में संभाग में बनाए गए हैं। जयपुर जिले को तोड़कर जयपुर उत्तर ,जयपुर दक्षिण,दूदू ,कोटपूतली जिला बनाया गया है। मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर को भी जोधपुर पूर्व। जोधपुर पश्चिमी फलोदी में बांटा गया है।
घोषणा में तीन नए संभाग मुख्यालय बनाए गए हैं
श्रीगंगानगर से अनूपगढ़ ,बाड़मेर से बालोतरा ,अजमेर से ब्यावर और केकड़ी ,भरतपुर से डीग, नागौर से डीडवाना ,कुचामन सिटी, सवाई माधोपुर से गंगापुर सिटी अलवर से खैरथल ,सीकर से नीमकाथाना ,उदयपुर से सलूंबर, जालौर से सांचौर और भीलवाड़ा से काटकर शाहपुरा को नया जिला बनाया गया है। घोषणा में तीन नए संभाग मुख्यालय बनाए गए हैं। सीकर ,पाली और बांसवाड़ा।
26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ राजस्थान का 33 वां जिला बना था
इन मुख्यालय के तहत कौन-कौन से जिले काम करेंगे यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। इसमें भी अंचल का खास ध्यान रखा गया है। शेखावाटी सीकर , मारवाड़ से पाली और मेवाड़ के आदिवासी बेल्ट से बांसवाड़ा को संभाग बनाया गया है। नए जिलों के गठन को लेकर सरकार ने सुझाव देने के लिए रिटायर्ड आईएएस राम लुभाया की अध्यक्षता वाली हाई पावर कमेटी का कार्यकाल हाल ही में 6 महीने के लिए बढ़ाया गया था। रामलुभाया कमेटी के पास 60 जगहों के नेता अलग-अलग ज्ञापन देकर नए जिलों की डिमांड रख चुके थे। 26 जनवरी 2008 को प्रतापगढ़ राजस्थान का 33 वां जिला बना था। अपने जिले की घोषणा 15 साल बाद हुयी है। यह से करीब 14 साल पहले हनुमानगढ़ को जिला बनाया गया था। वही संभाग मुख्यालय की आखिरी घोषणा भी 2005 को हुई थी। 4 जून 2005 को राजस्थान का सातवा संभाग भरतपुर को बनाया गया था।