Movie prime

घर खड़ी गाडी को OLA के साथ जोड़कर कार सकते है बढ़िया कमाई ,यहां जाने कैसे बन सकते है कम्पनी के पार्टनर

 

अगर आपके पास ही घर में कोई गाड़ी है बेकार गाड़ी खड़ी  तो उसे घर में बेकार ना पड़ने दे  बल्कि  आप उसे OLA  के साथ जोड़कर पैसे कमाने की मशीन बना सकते हैं। Ola Business partnership franchise  सिस्टम  के जरिए अपनी कंपनी के सीधे तौर पर जुड़ कर अपनी गाड़ियों से पैसा कमा सकते हैं।  हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं। 

OLA 3 तरीके से जुड़ने के लिए मौका देती है।  जिसमें Partner with a Car, Partner as driver, partner as fleet operator के तौर पर आप खुद को जोड़ सकते हैं।  इन सब के बारे में विशेष जानकारी हम आपके साथ मुहैया कराएंगेइन सब के बारे में हम आपको विशेष जानकारी देते हैं। '

Partner with a Car  ओला

 इस विकल्प  के तहत वे लोग जुड़ते हैं जिनके पास गाड़ी है खुद अपनी गाड़ी चला कर के साथ पैसा कमाना चाहते हैं ऐसी स्थिति में अपनी गाड़ी लेकर ओला कंपनी के साथ पार्टनरशिप कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा कराए जा रहे बुकिंग पर खूब आराम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। 

Partner as drive 

इसके तहत अगर आपके पास कोई गाड़ी नहीं है तो लेकिन आप ड्राइविंग जानते हैं और आप काम की तलाश में है तो इस  तरीके से ऑनलाइन ड्राइविंग प्रोफेशन से जुड़ सकते हैं। इसमें आपकी गाड़ी लेकर आने की जरूरत नहीं है बल्कि खुद ओला खुद आपको गाडी  देगा औजिम्मेदार रवैया के साथ आपको बस गाड़ी चलाने होती है।  हर बुकिंग के साथ आपके पैसे तैयार रहते हैं इसके जरिए भी केवल ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले लोग आसानी से ओला से जुड़कर पैसे कमा रहे हैं। 

Partner as fleet operator, OLA details जानिए 

कंपनी के इस विकल्प के जरिए आप अपनी गाड़ी ओला को दे सकते हैं और वह गाड़ी ओला कंपनी अपने Fleet में शामिल कर लेती है। अपने गाड़ियों की संख्या में इन गाड़ियों को शामिल करने के बाद कंपनी ड्राइवर पार्टनर से जुड़े हुए लोगों को गाड़ी मुहैया कराती है और प्रति बुकिंग गाड़ी की कमाई होती रहती है और साथ ही साथ ड्राइवर पार्टनर भी बिना गाड़ी लाए अपनी कमाई करते रहता है। 

जुड़ने के लिए कहां करना होगा आवेदन. Apply Ola partner 

इसके लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप partners.olacabs.com पर जाएं और ऑनलाइन आवेदन पूरा करें अथवा आप नजदीकी OLA कंपनी के ऑफिस में जाकर अपनी सदस्यता ले सकते हैं और अन्य कार्य पूरा कर सकते हैं।