अगले कुछ समय में इन शेयर्स के खरीदने वालो की लग जाएगी लॉटरी ,ब्रोकरेज ने दी खरीदने की राय

शेयर मार्केट में तगड़ा मुनाफा कमाने का 17 हर कोई देखता है। लेकिन बहुत ही कम लोगों का सपना पूरा होता है लेकिन अगर आपको सही स्टॉक की जानकारी हो तो बहुत थोड़े समय में अच्छा मुनाफा बना कर निकाला जा सकता है। आज हम आपको ऐसे ही तीन स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिन्हे ब्रोकरेज फर्म आनंद राठी इक्विटी रिसर्च ने खरीदने की सलाह दी है।
यह स्टॉक अगले कुछ हफ्ते में जबरदस्त उछाल लगा सकते हैं। आनंद राठी इक्विटी रिसर्च के सीनियर मैनेजर जी गणेश पटेल के अनुसार आने वाली तीन चार हफ्तों में इन शेयरों में 24 फ़ीसदी तक का मुनाफा देखने को मिल सकता है। उन्होंने firstsource solution, jubilant pharmova और amara raja batteries के शेयरों में निवेश की सलाह दी है।
Firstsource Solution
पटेल ने इसे खरीदने की सुझाव देते हुए 155 रूपये का टारगेट प्राइस दिया है यह स्टॉक सोमवार को 0.04फ़ीसदी गिरावट के साथ बंद हुआ है। वहीं पिछले 1 महीने की बात करें तो इस शहर में 16 फ़ीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है। अभी तक इसकी कीमत ₹134 है। अगर यह टारगेट प्राइस तक पहुंचता है तो निवेशकों को इस शेयर में 15% से ज्यादा मुनाफा हो सकता है।
jubilant pharmova
इस शेयर को ब्रोकरेज ने ₹430 का टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दी है। और यह सोमवार को 1.04 फ़ीसदी का उछाल के साथ ₹350 के करीब बंद हुआ है। पिछले 1 महीने में इस शहर में 11.86 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। अगर यह शेयर टारगेट प्राइस को छूता है तो इस शेयर में 23 फ़ीसदी के आसपास तक का मुनाफा देखने को मिल सकता है। ब्रोकरेज ने जब इसे टारगेट दिया था तब इसकी कीमत कम थी जिसके हिसाब से इसमें 24 फीसदी की ग्रोथ नजर आ रही थी।
Amara Raja Batteries
कंपनी इस हफ्ते अपने तिमाही नतीजे घोषित करने वाली है। इसे ब्रोकरेज की ओर से 690 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदने की सलाह दी है। यह शेयर आज 0.74 फीसदी गिरकर 633.85 रुपये पर बंद हुआ है। अगर यह अपने टारगेट प्राइस को छूता है तो शेयरधारकों को करीब 8 फीसदी का मुनाफा हो सकता है।