
दुनिया के मशहूर 'अमेरिकी न्यूज़ मैगजीन टाइम' ने मार्च के अंतरराष्ट्रीय अंक के कवर पेज पर किसान आंदोलन में शामिल महिलाओं को जगह दी है पत्रिका ने ऑन द फ्रंट लाइन ऑफ इंडिया फार्मर प्रोटेस्ट शीर्षक से कवरस्टोरी छापी है इसमें दिल्ली से टिकरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं के एक समूह को चित्रित किया गया है।
पत्रिका में बताया गया है कि महिला किसानों ने कैसे केंद्र सरकार ने तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया टाइम पत्रिका के अंदर की शीर्षक दी है 'हमे हराया नहीं जा सकता और ना ही खरीदा जा सकता है कि किसानों के विरोध का नेतृत्व करने वाली महिलाओं के छोटे बच्चों को भी दिखाया जाए उनके आंदोलन थे इनमें से एक महिला अपने बच्चे को भी कंधे से लगाए हुए दिख रही है और एक बच्ची महिलाओं के साथ खड़ी होकर नारे लगाती हुई दिख रही है।
TIME's new international cover: "I cannot be intimidated. I cannot be bought." The women leading India's farmers' protests https://t.co/o0IWwWkXHR pic.twitter.com/3TbTvnwiOV
— TIME (@TIME) March 5, 2021
TIME's new international cover: "I cannot be intimidated. I cannot be bought." The women leading India's farmers' protests https://t.co/o0IWwWkXHR pic.twitter.com/3TbTvnwiOV
— TIME (@TIME) March 5, 2021
टाइम मैगजीन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि टाइम का नया इंटरनेशनल''टाइम का नया इंटरनेशनल कवर- मैं डराई नहीं जा सकती और न ही खरीदी जा सकती.'' मैगजीन ने कवर पेज पर तस्वीर में जिन महिलाओं को जगह दी है, उसमें 41 वर्षीय अमनदीप कौर, किरनजीत कौर, गुरमर कौर, जसवंत कौर, सुरजीत कौर, दिलबीर कौर, सरजीत कौर, बिन्दु अम्मां, उर्मिला देवी, साहुमति पाधा, हीराथ झाड़े, सुदेश गोयत शामिल हैं।