
इंडिया विविधिताओं से भरा देश है यहां अलग -अलग रीती रिवाजों के लोग रहते है इन रिवाजों में एक रिवाज अजीब है इस रिवाज को जानकर आप हैरान हो जाएंगे हम शादियों में देखते है की दूल्हा दुल्हन में मांग में सिंदूर लगाता है लेकिन देश की एक जगह ऐसी भी जहां दुल्हन भी अपने होने वाले पति की मांग में सिंदूर लगाती है
यह प्रथा देश के मध्य भाग में स्थित छत्तीसगढ़ के आदिवासी एरिये में प्रचलित है छत्तीसगढ़ के जशपुर में दुल्हनें अपने दुल्हन की मांग भरती है जब इस रिवाज को निभाया जाता है तो कुछ नियमों का ध्यान रखा जाता है यहां विवाह के मंडप में दुल्हन का भाई अपनी बहन की अंगुली पकड़ता है और दुल्हन अपने भाई के शेयर बिना देखे हाथ करके दूल्हे की मांग भर देती है
देश के अन्य हिस्सों की तरह यहां भी मंडप सजाया जाता है और दूल्हा -दुल्हन सज सवर कर विवाह के मंडप में बैठते है लेकिन साथ फेरे लेने से पहले यहां एक ऐसी रिवाज है जो इस शादी को दूसरी शादी से सबसे अलग बनती है शादी से पहले दूल्हा -दुल्हन के परिवार वाले बाजार जाते है और एक साथ सिंदूर खरीदते है शादी के दिन दूल्हा -दुल्हन उसी सिंदूर से मांग भरते है
शादी के दिन दूल्हे को दुल्हन के घर के पास किसी बगीचे में रखा जाता है उसके बाद दुल्हन के रिश्तेदार दूल्हे को कंधे पर बिठाकर विवाह के मंडप तक लेकर जाते है और दुल्हन के भाई अपनी बहन की उंगली पकड़कर मांग मि सिंदूर लगवाता है दूल्हा -दुल्हन मांग में 3 -3 बार सिंदूर लगाता है इस रिवाज को दान की रस्म कहते है