Movie prime

नौकरी में मिल रही है 60 हजार सेलेरी की साथ में मुफ्त में घर भी ,लेकिन शर्ते सुनकर कोई नहीं जाता नौकरी करने को

 

हमारी दुनिया में दो किस्म के लोग रहते हैं एक वो जो खाने में शाकाहार लेते है  और किसी तरह के नशे से दूरी बनाकर रखते हैं। वही  दूसरे वे लोग तो खाने में कोई परहेज नहीं करते और नशे में भी सिगरेट और शराब आम बात समझते हैं। अब तो ये उनकी पर्सनल लाइफ की बात हुई। लेकिन सोचिए अगर नौकरी किसी को नौकरी देने से पहले उसके हाथ से पूछ ली  जाए तो इंसान क्या जवाब देगा। 

हमारे देश में कम से कम इस तरह की ऑफिशियल वाली नौकरियां  नहीं निकलती है

हमारे देश में कम से कम इस तरह की ऑफिशियल वाली नौकरियां  नहीं निकलती है। लेकिन पड़ोसी चीन में एक नौकरी के विज्ञापन में तहलका मचा रखा है । चाइनीज सोशल मीडिया पर लोग इस विज्ञापन को लेकर काफी हैरानी जता रहे हैं। सोचिए जिस देश में खाने वाला कुत्ता ,बिल्ली   ,कॉकरोच ,चमगादड़ ,बिच्छू ,सांप कुछ नहीं छोड़ते वह नौकरी के लिए वेजिटेरियन कैंडिडेट की तलाश की जा रही है। 

मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के दक्षिणी इलाके शेनज़ेन  में एक कंपनी ने नौकरी के विज्ञापन में  ऐसी -ऐसी चीजें मांग ली है कि सोशल मीडिया पर लोग सवाल  उठा रहे हैं। 8 जुलाई को दिए विज्ञापन में ऑपरेशंस एंड मर्चैंडाइज़र्स के रोल के लिए नौकरी निकाली गई है जिसमें महीने में 50000 युवान यानी करीब ₹60000 दिए जाएंगे। 

कर्मचारी को रहने के लिए फ्री में कर दिया जाएगा यह तो सुविधा  है। लेकिन कैंडिडेट्स को इसको लेकर कुछ शर्ते भी पूरी और करनी होगी। कंपनी की शर्त नौकरी के लिए सिर्फ वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जो दयालु और व्यवहार में अच्छे  हो जो धूम्रपान नहीं करते हो और शराब ना पीते हो। कैंडिडेट या वेजिटेबल वेजीटेरियन होना भी जरूरी है। कंपनी हुमन रिसोर्स विभाग का कहना है कि अगर आप मांस खाते हैं तो किसी जानवर को मारते हैं जो क्रूरता है इस कंपनी के कॉरपोरेट कल्चर में ऐसा नहीं है। कंपनी कैंटीन में भी मांस नहीं परोसा जाता है जो यहां  नौकरी करते हैं उसे इसका पालन करना होता है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस नियम पर जमकर खरी-खोटी सुनाई है।