पति से तलाक लेकर पछतायी बीवी ,माफ़ी मांगकर फिर से पति से शादी करने लिए गिड़गिड़ा रही है

शादी विवाह को हमारे देश में जन्म -जन्म का बंधन माना जाता है। अगर कोई बड़ी दिक्कत ना आए तो इसे निभाने की सलाह दी जाती है। खासकर बच्चे होने के बाद परिवार कम ही टूटते है। हालाँकि अब तलाक कि दर सिर्फ अपने देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ा है आज आपको इसकी ज्यादा बाजी करने के साइड इफेक्ट के बारे में बताते हैं। जिस महिला की कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं वह पड़ोसी देश चीन की रहने वाली है साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक महिला अपने पति से तलाक ले चुकी है।
अब वह दोबारा उससे शादी करना चाहती है
लेकिन अब वह दोबारा उससे शादी करना चाहती है यही वजह है कि उसने समाज की परवाह किए बिना उसके घर के सामने हाथ में बकायदा बोर्ड लेकर धरना दिया। यह अजीबोगरीब घटना चीन के शैंडोंग प्रोविंस की बताई जा रही है। यहां एक महिला अपने पूर्व पति के घर के सामने कड़ी धूप में 6 घंटे तक डटी रही। वह हाथ में एक बैनर थामे थी, जबकि एक बड़ा बैनर उसके बगल में था. दोनों पर ही एक ही बात लिखी हुई थी – मैं गलत थी, मुझसे फिर से शादी कर लो। कार पार्किंग में खड़ी महिला को आसपास के लोग देख रहे थे। उन्होंने बताया कि वहां से एक पल के लिए भी नहीं हटी।
महिला ने बैनर ने लिखा था ,मैं सिर्फ दोबारा शादी करके हमारे बच्चे को एक परिवार देना चाहता हू। मैं यही तुम्हारा इंतजार करूंगी। महिला दिन भर धूप में वह घुटनों के बल खड़े रही लेकिन उसका पति कहीं दिखाई नहीं दिया। सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसे 300000 से भी ज्यादा लोगों ने देखा इस पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आयी है। किसी ने कहा कि वह अपने पूर्व पति की जिंदगी को और मुश्किल बना रही है इस तरह माफी नहीं मांगी जाती आपको बता दें कि थोड़े दिन पहले चीन से ही आई एक खबर के मुताबिक एक शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के ऑफिस के सामने यूं ही करीब 12 घंटे खड़ा रहा था लेकिन वो उसे झांकने तक नहीं आई थी।