पति के साथ रहते हुए भी पत्नियां क्यों करती है अकेलापन महसूस ,यहां जाने डॉक्टर ने क्या दी सलाह

पति पत्नी का रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका बेहद खूबसूरत रिश्ता होता है। लेकिन कई बार समय के साथ हस्बैंड वाइफ के साथ रहते हुए भी उनसे ज्यादा बात नहीं करते हैं अधिकतर पत्नियों को अपने पति से शिकायत रहती है कि पति घर आने के बाद भी मोबाइल या टीवी में व्यस्त रहते हैं। उनकी बातों में दिलचस्पी नहीं लेते हैं। साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर नेहा मेहता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में वीडियो शेयर किया है। आईए जानते हैं समस्या के बारे में डॉक्टर इस पर डॉक्टर मेहरा क्या कहती है ।
बात नहीं करते हैं
कई बार पति-पत्नी के साथ बैठे तो होते हैं लेकिन ज्यादा बातचीत नहीं करते हैं। पत्नी अगर बात करना चाहे हां ना से ज्यादा कुछ नहीं कहते हैं। इसकी शिकायत करने पर उनकी दलील होती है। तुम्हारे साथ ही था अब और क्या चाहती हो।
फिजिकल प्रेजेंस लेकिन मेंटली गायब
ज्यादातर पत्नी की शिकायत होती है की छुट्टी के दिन भी भले ही पत्नी की भलाई पति फिजिकली घर पर प्रजेंट हो लेकिन उनका ध्यान इधर-उधर लगा रहता है। हमारे साथ नहीं होते हैं ऐसे में पूरा दिन साथ होकर भी साथ महसूस नहीं होता है।
अकेलेपन की फीलिंग
पति के साथ रहने पर भी कई महिलाओं को अकेलेपन की फीलिंग सताती है। क्योंकि पति के साथ होकर भी साथ नहीं होते वे इमोशनली कनेक्ट नहीं होती है। इसके कारण पति पत्नी का रिश्ता प्रभावित होने लगता है।
डॉक्टर नेहा की सलाह
साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर नेहा पतियों को पत्नी और बच्चों से कुछ समय डेडिकेट करने की सलाह देतेहुए कहती है की उस समय फिजिकली ही नहीं मेंटली और इमोशनली प्रेजेंट रहना जरूरी है। परिवार के साथ वक्त बिताने से रिश्ते मजबूत होते और किसी को अकेलेपन की फीलिंग परेशान नहीं करती है।