Movie prime

बाथरूम को साफ़ करने के बाद भी आखिर क्यों आती है उसमे बदबू ,यहां जाने क्या है इसका सही तरीका

 

टॉयलेट और बाथरूम में एक ऐसी जगह है जहां लोग घंटों समय गुजारते है। लोग टॉयलेट सीट पर बैठे-बैठे किताबें पढ़ते हैं ,गेम्स खेलते है  ,रील्स  देखते  है और फेसबुक इंस्टाग्राम चलाते हैं। आपको याद दिला दें कि यहां पर बैक्टीरिया वायरस लाखों की संख्या में होते हैं जिससे हमें बीमार बन सकते हैं। सेहत को सेफ रखने के लिए रेगुलर साफ सफाई करना जरूरी है। 

सफाई के सही तरीके के बारे में आज हम आपको बात करेंगे 

एक आम भारतीय बाथरूम में सामान की कमी नहीं होती।  हम अपनी जरूरत को सोचते जाते हैं और उससे जुड़ा सारा सामान वहां जमा करते रहते हैं। ये तरीका बिल्कुल गलत है।  

फेस वह सेविंग क्रीम ,ऑयल ,टूथपेस्ट ब्रश से लेकर बाकी चीजों के ढक्कन खुले रह जाते हैं इसे जर्म्स आ सकते हैं जिससे हेल्थ को नुकसान हो जाता है। कई बार जल्दबाजी मेडिसिन बॉक्स का ढक्कन खुला रहता है। बाथरूम की नमी से दवाई और मेडिकल क्रीम खराब हो जाती है। इस दवा का रिएक्शन भी हो सकता है। 
टॉवल बाथरूम हेंग करते समय में बैक्टीरिया आ जाते हैं। दोबारा यूज करने से व्यक्ति आपके शरीर के अंदर जा सकते हैं। नमी में कागज की चीजें मॉइश्चर सोख लेती हैं,  यही इंफेक्शन का कारन बन सकती है।। 

वही टॉयलेट साफ करने का सही तरीका क्या है इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं। 

आप ज्यादातर लोग गलत तरीके से टॉयलेट साफ करते हैं। बस कोई डिसइनफेक्टेड या लिक्विड सॉप डाला  ब्रश घुमाया और हो गया। इससे कीटाणु मरते नहीं है आपको बता दे  ज्यादातर लोगों के पास टॉयलेट साफ करने के लिए जरूरी चीजें भी नहीं होती। टॉयलेट साफ करने के लिए ब्रश
बाउल क्लीनर
एक बाल्टी
रीयूजएबल तौलिया
स्क्रब और स्पंज
रबर ग्लव्स

 वही क्लीनिंग के दौरान हाथों को इंफेक्शन से बचाने के लिए  रबर ग्लव्स यूज़ करना ना भूलें। डिसइन्फेक्टेंट से साफ करने के बाद वाइप और स्प्रे की मदद से टॉयलेट सीट को बाहर की तरफ से पोंछें। सीट के कवर और फ्लशिंग हैंडल पर भी लगे डिसइन्फेक्टेंट को रगड़ें।   टॉयलेट सीट काज जैसी  जगहों पर साफ करने के लिए पुराने टूथब्रश  का यूज कर सकते हैं। टॉयलेट ब्रश यूज करने के बाद टॉयलेट ब्रश यूज करने के बाद जर्म्स फ्री करना न भूलें।   ब्रश यूज करने के बाद उस पर डिसइनफेक्टेड छिड़क दें।  2 मिनट बाद से साफ या गर्म पानी से धोए और सूखने के लिए फेस वाश रूम में हैंग कर दें। 

बाथरूम-टॉयलेट दिखने में तो साफ दिखता है तो भी बदबू क्यों आती है?

 कई बार हम टॉयलेट साफ करने और चमकाने में घंटों लगा देते हैं। उसके बाद भी टॉयलेट बैक्टीरिया फ्री नहीं होता है और बदबू आती है।  
गिला तौलिया और कपड़े
ड्रेनेज में खराबी 
अच्छे से साफ़ सफाइन न करना 

बदबू दूर करने के उपाय 

इसके लिए एसेंशियल ऑयल डिफ्यूजर कोबाथरूम  में रखे। अगर आपके पास यह नहीं है तो एक स्प्रे बॉटल में 2 कप पानी में डालें, उसमें 6-8 चम्मच एसेंशियल ऑयल मिलाएं। फिर बाथरूम में स्प्रे करें। बाथरूम महकता रहेगा।पानी में पुदीने के पत्ते डाल कर उन्हें 6 से 8 घंटे के लिए रख दें। अब इसे स्प्रे बोतल में डालें। फिर बाथरूम में स्प्रे करें।ड्रेनेज की बदबू दूर करने के लिए महीने में कम से कम दो बार उसकी सफाई करें। मार्केट में आजकल ड्रेनेज क्लीन करने के लिए टैबलेट और पाउडर भी मिलते हैं, उसे यूज करें।नाली के ब्‍लॉकेज को खोलने या पाइप साफ करने के लिए इसमें उबलता पानी डाल दें। ऐसा दो बार करें। एक बार डालने के बाद कुछ सेकेंड इंतजार करें। फिर डालें। इससे जमी गंदगी बह जाएगी।