Movie prime

पेट्रोल भरवाते समय ध्यान भटकते ही लग जाता है चुना ,यहां जाने कैसे

 

देश में पेट्रोल पंप पर होने वाला  फ्रॉड कॉमन है। ग्राहकों को पता भी नहीं चलता और कई बार पेट्रोल डलवाते समय ग्राहकों को चूना लग जाता है जो कि वहां काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा ही किया जाता है। लेकिन अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो इससे बचा जा सकता है। यह सबसे ज्यादा कॉमन ट्रिक है जिसे पेट्रोल पंप अपनाया जाता है। इसलिए पेट्रोल-डीजल देते समय आप मीटर  पर नजर रखें की जीरो किया है नहीं । 

तब बिना जीरो किये  ही फ्यूल डाल दिया जाता है

कई बार ग्राहक  नजर  मीटर पर नहीं होती। तब बिना जीरो किये  ही फ्यूल डाल दिया जाता है जिससे ग्राहक को नुकसान हो जाता है। जैसे अगर आपको 200-300 का पेट्रोल डलवाना है और आप से पहले किसी ने सौ का पेट्रोल दिया है तब इस ट्रिक के साथ आपको ₹100 की पेट्रोल का चूना लगा सकता है। कई बार आपको चूना लगाने के लिए पेट्रोल पंप आपको ध्यान भटकाने के लिए डिस्टर्ब भी किया जा सकता है। जैसे किसी ऑफर  की जानकारी देना ,शीशे साफ करने ,हवा के पूछने। लेकिन आप अपना ध्यान मीटर पर ही बनाए रखें। 

लगभग हर कोई ना कोई पेट्रोल पंप ऐसा होता है

अगर आपको कभी डाउट हो कि आपको पेट्रोल पूरा नहीं मिल रहा तब आप पेट्रोल पंप इसकी क्वांटिटी चेक करने के लिए बोल सकते हैं। इसके लिए सभी पेट्रोल पंप पर 1 लीटर मौजूद होता है और आपके सामने उसमें पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी पेट्रोल चेक कर निकाल कर  कर चेक करवाएगा। लगभग हर कोई ना कोई पेट्रोल पंप ऐसा होता है जो अच्छी क्वालिटी फ्यूल देने के लिए जाना जाता है। अगर आपको जानकारी ना हो तो पता कर ले के आस-पास कौन सा पेट्रोल पंप है और उसी से फ्यूल ले।