Movie prime

कहाँ रखे स्प्लिट AC का कम्प्रेसर कहाँ रखे ,बालकनी या छत ,यहां जाने सही जगह

 

बारिश में कूलर का इस्तेमाल भले ही कम हो जाए लेकिन एयर कंडीशनर चलता रहता है। AC  का इस्तेमाल इसलिए नहीं बंद हो सकता क्योंकि नमी को कम करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। हालांकि AC  को लेकर कुछ बातों का  ख्याल ना रखा जाए तो कॉलिंग पर सीधा असर पड़ेगा। इसका मतलब यह हुआ कि आप का बिजली बिल भी बढ़ता रहेगा। वैसे लोग अपने बजट और सहूलियत को देखते हुए स्प्लिट या  विंडो एसी खरीदते हैं। 

एक इनडोर यूनिट और एक आउटडोर यूनिट

 लेकिन अगर आपने स्प्लिट एसी की बात करें तो यह दो पार्ट में डिवाइस होता है। एक इनडोर यूनिट और एक आउटडोर यूनिट। आउटडोर यूनिट को लेकर लोगों एक बात को लेकर काफी कंफ्यूजन रहती है।  इसे कहां लगाना है सही फैसला होगा।  बालकनी पर या छत पर अगर आप इस परेशानी में रहते हैं तो आउटडोर यूनिट के लिए कौन सी जगह पर लगा जाए इसके बारे में हम आपको बताते हैं। 

आउटडोर यूनिट को बालकनी या छत पर इनस्टॉल किया जा सकता है। सभी ऑप्शन रूप से अच्छे हैं।बशर्ते कि कोई एयरफ्लो में किसी तरह की कोई बाधा न आए। इसके लिए भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आउटडोर यूनिट लगाने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए जिससे कि और खुली जगह पर रखना चाहिए। इसमें गैराज में नहीं रखा जाना चाहिए।ये अच्छे से कूलिंग करे। इसलिए खुली जगह में  रखा जाना  बहुत जरूरी है। 

AC आउटडोर यूनिट के साथ सुनिश्चित करने के लिए आमतौर पर सभी तरफ से 2 फीट की दूरी बनाए रखी जानी चाहिए

अगर आपकी बालकनी ज्यादा बड़ी है तो कोशिश करें कि यूनिट को छत पर रखें। AC आउटडोर यूनिट के साथ सुनिश्चित करने के लिए आमतौर पर सभी तरफ से 2 फीट की दूरी बनाए रखी जानी चाहिए । दीवार पर स्प्लिट एसी आउटडोर लगाया जा सकता है तो सही एयरफ्लो के लिए दीवार और छत से कुछ जगह बची होनी चाहिए। आउटडोर यूनिट रखने के लिए सबसे सही जगह छत को माना जाता है। यहां आउटडोर यूनिट कोच बस छत पर रखा जा सकता है। लेकिन उदाहरण के तौर पर अगर आप फ्लोर पर रहते हैं तो चौथे फ्लोर की छत पर रखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है ऐसी हालत में इसे बालकनी में ही रखना होगा।