आखिर छोटी सी गुफा में जाने के बाद कहाँ गायब हो जाती है ये नदी ,साइंस को भी नहीं समझ आ रही है ये मिस्ट्री

दुनिया में कई ऐसे रहस्य है जिसे आज तक कोई नहीं सुलझा पाया एक ऐसी मिस्ट्री एक नदी से जुड़ी हुई है /आपने नदी तो बहुत बार देखा ही होगा। लेकिन एक ऐसी गुफा में जिसमें पूरी की पूरी नदी समा जाती है । स्थानीय लोगों ने इस नदी का नाम शैतान की केतली दिया है। कई वैज्ञानिकों ने इस गुफा से जुड़े रहस्य को खोजे और नदी के गुफा में समा जाने के कारण की असली वजह जानने की कोशिश की लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
गुफा अमेरिका के मिनेसोटा में जज सीआर मैगनी स्टेट पार्क पर है
साइंस के पास अभी भी इसका कोई जवाब नहीं है। बता बता दें कि यह गुफा अमेरिका के मिनेसोटा में जज सीआर मैगनी स्टेट पार्क पर है. अंग्रेजी में इसे ‘Devil’s Kettle’ कहा जाता है अमेरिका मिनेसोटा में जज सीआर मैगनी स्टेट पार्क में यह नदी झरने के तौर पर गिरती है। हैरान करने वाली बात यह है कि इस नदी से गिरने वाला पानी एक छोटे से हॉल में पूरा का पूरा पानी समा जाता है। यह हॉल गुफा जैसा नजर आता है। बताया जाता है कि Brule River का पानी घुमावदार सकरी चट्टानों के रास्ते से होये हुए गिरता है। फिर इसी गुफा में पूरा समा जाता है। आज भी वैज्ञानिकों के लिए Devil’s Kettle एक रहस्य बना हुआ है। आखिर गुफा में नदी का पूरा पानी कैसे समा सकता है। नदी का पानी जाता कहां है इसी का सवाल जवाब भी एक्सपर्ट्स ढूंढ रहे हैं। Devil’s Kettle के रहस्य से पर्दा उठाने के लिए वैज्ञानिकों ने आज तक क्या कुछ नहीं किया उस गुफा में पिंग पोंग बॉल डाला गया ,कलर मिलाया गया डाई फेंका गया हर तरह की तरकीब आजमाई गई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ।
Devil’s Kettle नाम कैसे पड़ा
स्थानीय लोग Devil’s Kettle को कई नामों से जानते हैं. कोई इस छोटी सी गुफा को शैतान की केतली कहता है, कोई शैतान की कढ़ाई तो कोई डेविल्स कैटल बोलता है। अब सवाल यह है कि इसका ऐसा नाम आखिर क्यों पड़ा? एक रिपोर्ट के मुताबिक, सदियों पहले जब साइंस इतना ज्यादा डेवलप नहीं हुआ था तब लोग हर तरह की अनोखी और रहस्यमी चीजों को या तो भगवान से जोड़ देते थे, या तो फिर शैतान के साथ इसका कनेक्शन निकाल लिया जाता था। माना जाता है कि पूरी की पूरी नदी के समा जाने के बाद भी यह गुफा कभी भरता नहीं. इस वजह से स्थानीय लोग इसे Devil’s Kettle कहने लगे।