विटामिन E आपके चेहरे के कालेपन को खत्म कर देगा मिनटों में ,यहां जाने इस्तेमाल करने का तरीका

प्रदूषण बढ़ने का सबसे ज्यादा असर आजकल स्किन पर दिख रहा है। स्किन पर दाग धब्बे ,झाइयां ,काले निशान और समय से पहले बुढ़ापे का असर दिखने लगा है। अगर आपको भी अपनी त्वचा को लेकर ऐसे ही चिंता हो रही है लेकिन आपकी स्किन को बेहतर देखभाल की जरूरत है ऐसे में बाजार से महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट लाने की बजाय आप घर पर ही हर्बल तरीके से अपनी स्किन को जरूरी पोषण दे सकते हैं और अपने चेहरे को फिर से खीला सकते हैं। चलिए हम आपको बताते हैं कि चेहरे पर विटामिन ई के कैप्सूल किस तरह आपकी स्किन के लिए वरदान साबित होते हैं।
मार्केट में विटामिन ए कैप्सूल आ सकते हैं।
त्वचा के लिए विटामिन ए काफी कारगर साबित होता है आप मार्केट में विटामिन ए कैप्सूल आ सकते हैं। इस कैप्सूल में नींबू मिलाकर लगाने से स्किन को जबरदस्त तरीके से फायदा हो सकता है दरअसल स्किन का ढीलापन ,काले धब्बे ,कील मुंहासे और कई परेशानियों को दूर करने में विटामिन ई के कैप्सूल काफी लाभकारी होते हैं ,वही नींबू एक नेचुरल होने के साथ-साथ की टेनिंग भी दूर करता है और इससे आपकी स्किन को जरूरी ठंडक मिलती है।
विटामिन ई कैप्सूल का चेहरे पर लगाने से चेहरे पर चमक आ जाती है
विटामिन ई कैप्सूल का चेहरे पर लगाने से चेहरे पर चमक आ जाती है और चेहरा खिल उठता है। बता दे की त्वचा में जवान और कसावट लाने के लिए कोलेजन की जरूरत होती है। ऐसे में कोलेजन कम होने लगता है तो ऐसे में विटामिन ई कैप्सूल में अगर नींबू मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो त्वचा में कॉलेजन फिर से बनने लगता और त्वचा फिर से जवां और शाइन दिखने लगती है इसलिए एक्जिमा ,दाग ,धब्बे आदि दूर होते हैं। त्वचा को नई चमक मिलती है। धूप और गर्मी की वजह से इसकी इंसान सनबर्न का शिकार हो जाती है। ऐसे में विटामिन ई और नींबू का रस काफी फायदेमंद है। क्योंकि यह सनबर्न के फैट को कम करते हैं। यह बहुत ही आसान फेसपेक है । एक बाउल में विटामिन ई के कैप्सूल डालकर उसका तेल निकाल लीजिए ।बॉल में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगा लीजिए। आधे घंटे के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें।