Movie prime

Video :बच्चो को खाना खिलाते समय आ जाता है पसीना तो नैचुरोपैथी एक्सपर्ट की ये ट्रिक आएगी काम

 

जब  बच्चे खाने को देखकर मुँह  बनाते हैं ,रोना शुरू कर देते हैं खाने को देखकर भागते हैं तो उन्हें  जबरदस्ती खिलाया जाता है तो उल्टी  करने लगते हैं।

 ऐसे बच्चों के लिए नेचुरल थेरेपी एक्सपर्ट डॉक्टर निताशा गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पेज  पर  बहुत जबरदस्त कमाल का नुस्खा बताएं जिसको आप आज से ही फॉलो करना शुरू कर देंगे तो बच्चे आपसे खाना मांग कर खाएंगे और इससे आपकी उनकी सेहत भी सुधरेगी। 

 आपको एक हरड़  लेनी है और इसे पानी में कितना है और उसमें उंगली से हींग को मिला दे।  अब इसको आपको अपने बच्चे को 1 फोर्थ स्पून रोज खिलाना हैयह मात्रा  आप 6 से 9 महीने के बच्चे को खिला और आधा चम्मच 10 माह से 2 साल के बच्चे को खिलाये।  ये नुश्खा  बहुत ही असरदार साबित हो सकता है। आपकी बच्चे की सेहत के लिए  काफी फायदेमंद है। हरड़ के पोषक तत्वों की बात करें तो इसमें विटामिन ,मिनरल ,कार्बोहाइड्रेट ,प्रोटीन समेत कई तरह के होते हैं।